लखनऊ, 4 अगस्त: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2023’ का उद्घाटन कल, 5 अगस्त, शनिवार को अपरान्हः 4.30 बजे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में करेंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।उद्घाटन समारोह में विद्यालय के छात्र देश-विदेश से पधारे छात्रों व शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ‘अन्तर्राष्ट्रीय रिफलेक्शन-2023’ का आयोजन 5 से 8 अगस्त तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। ‘रिफलेक्शन-2023’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश की छात्र टीमों का लखनऊ आगमन लगातार जारी है। आज श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान व देश के विभिन्न राज्यों से पधारी छात्र टीमों का विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने लखनऊ की सरजमीं पर भव्य स्वागत किया चार-दिवसीय रिफलेक्शन-2023 के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों हेतु रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी, जिनमें लीडरशिप लीगेसी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, पेन टु पॉवर प्रतियोगिता, माडल डिस्प्ले प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता, कोरियोग्राफी प्रतियोगिता, प्रोजेक्ट ऑन कम्युनिटी सर्विस प्रतियोगिता एवं लीगल विजन प्रतियोगिता आदि शामिल हैं।