भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की गाजियाबाद शाखा ने आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष में गाजियाबाद के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विभिन्न विषयों के शिक्षकों का सम्मान करते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया। गाजियाबाद शाखा की चेयरपर्सन सी एस अर्चना बंसल गाजियाबाद के अंदर विभिन्न प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित कर रही है और इन कार्यक्रमों के माध्यम से कंपनी सचिव सेवाओं का विस्तार और जागरूकता पर विशेष बल दिया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ0 के बी अस्थाना डीन, महर्षि लॉ कॉलेज, नोएडा ने अपने वक्तव्य में शिक्षक की कार्यशैली और महत्व के बारे में बताया। संस्थान की नॉर्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल के सेक्रेटरी सी एस सूर्यकांत गुप्ता बतौर विशेष अतिथि उपस्थित थे और उन्होंने बताया कि किस प्रकार शिक्षक अपने स्टूडेंट का भविष्य बनता है और मार्गदर्शन करता है। चेयरपर्सन सी एस अर्चना बंसल ने भी शिक्षकों की किसी व्यक्ति विशेष के जीवन में उनकी भूमिका की सराहना की और उन्हें देश निर्माण का महत्वपूर्ण आधार बताया। इस अवसर पर सी एस संदीप पाराशर, सीएस विशाल गुप्ता, डॉ पूनम जौहरी, डॉ मोनिका शर्मा आदि ने शिक्षक दिवस की भूमिका को बताते हुए शिक्षकों का समाज में योगदान और व्यक्ति विशेष के भविष्य निर्धारण के साथ शिक्षकों के अभूतपूर्व उत्तरदायित्व निर्वहन के बारे में बताया।
इस अवसर पर संस्थान के 20 से अधिक वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी भागीदारी दर्ज की तथा गाजियाबाद की प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के लगभग 30 से अधिक शिक्षकों ने सम्मान प्राप्त किया। संस्थान की गाजियाबाद शाखा की मैनेजिंग कमेटी के अन्य सदस्य सीएस शिवम शर्मा, सीएस आरती शर्मा, सीएस मयंक भारद्वाज आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।