मोहित अवस्थी
लखनऊ। इस दिवाली के त्यौहार को खास बनाने के लिए सीएसआईआर- एनबीआरआई के द्वारा गोमती नगर के विभूति खण्ड में स्थित किसान बाज़ार में दो दिवसीय पुप्ष मेले का आयोजन किया गया।इस पुप्ष मेले का उद्घाटन सीएसआईआर- आईआईटीआर के निदेशक डॉ.भास्कर नारायण ने फीता काट कर किया।इस अवसर उन्होंने कहा कि अपने घर को ताज़े फूलों से सजाकर के किसानों का उत्साह बढ़ाए।
वहीं अवसर पर केंद्र के निदेशक डॉ अजीत कुमार शासनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष यहां पुष्प बाज़ार लगाती है।उसी क्रम में ये दूसरा साल है।इस बाज़ार में किसानों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में उगाए जा रहे फूलों के स्टाल लगाए जाते हैं।
वही एनबीआरआई द्वारा फूलों से बने मूल्य संवर्धित उत्पादों के भी स्टाल लगाए गए।इस अवसर पर प्रधान वैज्ञानिक डॉ. श्रीकृष्ण तिवारी, डॉ.के जे सिंह,धर्मेंद्र कुमार पुरुषोत्तम, वसीम सिद्दीकी सहित तमाम शोधार्थी मौजूद रहे।
बाज़ार में लोगो ने जमकर देशी विदेशी ताजे फूलों की खरीदारी की।वही ये बाज़ार दस नवम्बर से लेकर 11 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी।