मिलिट्री इंटेलीजेन्स की जम्मू कश्मीर यूनिट, उत्तराखंड पुलिस तथा उत्तर प्रदेश एटीएस की संयुक्त कार्यवाही में जनपद पिथौरागढ़ उत्तराखंड से संदिग्ध आईएसआई एजेंट रमेश को गिरफ्तार किया गया I रमेश सिंह भारतीय उच्चायोग में नियुक्त एक अधिकारी के साथ घरेलू कार्य के लिए इस्लामाबाद वर्ष 2015 में गया था l वहां उसका संपर्क ISI के लोगों से हुआ जिन्होंने उसको अपना एजेन्ट बना लिया l इसने वहां रहते हुए तमाम सूचनाएं लीक कीं जिसके लिए इसे डॉलर में धन मिलता था l जब यह छुट्टी में भारत आता था तो डॉलर साथ लाता था और दिल्ली में रूपये में परिवर्तित कर अपने गाँव ले जाता था l सितम्बर 2017 में रमेश वापस भारत आ गया l इसे पाकिस्तानी ISI अधिकारियों द्वारा भारत में जासूसी करने के लिए कहा गया और क्यू-मोबाइल ब्रांड का एक फ़ोन दिया गया जिसमे शक है कि spyware हो सकता है जिसके लिए इसका फोरेसिक परीक्षण कराया जाएगा l
दिनाँक-3-5-17 को UP ATS द्वारा मिलिट्री इंटेलिजेंस के सहयोग से आफताब निवासी फैज़ाबाद को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था l उससे हुई पूछताछ और विवेचना से कुछ और ISI एजेन्ट UP ATS के रडार पर आए l इस सम्बन्ध में दिनांक 20-5-18 को थाना-एटीएस, गोमतीनगर लखनऊ पर मु.अ.सं.-4/18, धारा-121A IPC तथा 3/4/5/9 शासकीय गोपनीयता अधिनियम दर्ज किया गया I
विवेचना के क्रम में दिनाँक-22-5-18 को पिथौरागढ़ निवासी रमेश सिंह से पूछताछ की गयी और उसके घर की तलाशी ली गई l रमेश ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने राष्ट्र-विरोधी कृत्यों के बारे में काफी कुछ बताया जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया l इसके पास से एक पाकिस्तानी मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया गया है जो इसे ISI द्वारा संपर्क करने के लिए दिया गया था l इस मोबाइल के data extraction से महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलने की उम्मीद है l
पूछताछ जारी है l कल अभियुक्त को पिथौरागढ़ की अदालत में पेश किया गया तथा वहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है I