दिल्ली वासियों को बेतहाशा गर्मी से मिली राहत मिल गई है। आज दोपहर से दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई जिससे तापमान में भारी गिरावट आई जिससे यहां पर रहने वालों को काफी हद तक सुकून मिला है। हालांकि, कई जगह जलजमाव के कारण लोगों को ट्रैफिक में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से मॉनसूनी बादल तो घिर रहे थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। दिल्ली के साथ-साथ पूरे एनसीआर को बारिश का इंतज़ार था। मानसून दिल्ली में सामान्य से एक दिन पहले मानसून ने दस्तक दी थी लेकिन कुछ समय से मानसून कमजोर पड़ गया था जिसके बाद बारिश न होने की वजह से उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था।
बारिश के बाद लोग राहत की सांस ले रहे हैं। दिल्ली में आज सुबह से ही बादल छाए रहे और उमस भरी गर्मी रही , इस दौरान तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर के 2.30 के आसपास हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश शुरू हुई।
वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव हो गया हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों से बारिश की वजह से सब जगह से एक जैसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। कहीं लोग लंबे इंतजार के बाद आई इस सुहावनी बारिश का आनंद ले रहे हैं तो कुछ लोग जलजमाव से ट्रैफिक में फंस गए हैं। बारिश के बाद से पूरी दिल्ली के साथ-साथ दिल्ली के आसपास के इलाके के लोगों को भी गर्मी से राहत मिल गई है और बारिश के बाद से मौसम काफी सुहाना होने के साथ ही खुशगवार भी हो गया है।