23726 बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा जीवन रक्षक टीका- डॉ पी.के सिंह

कन्हैया लाल यादव /बलरामपुर  महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग स्वास्थ्य विभाग ने सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकालकर 6974 गर्भवती महिलाओं और 16752 बच्चों को जीवन रक्षक टीकाकरण कराने का संकल्प लिया।

सघन मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी के सिंह ने बड़े परेड ग्राउंड में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली वीर विनय चौक से  नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नारे और स्लोगन के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली के शुभारंभ पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी के सिंह ने बताया कि इस अभियान में कुल 16752 बच्चे तथा 6974 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है।

जिसके तहत बलरामपुर सदर विकासखंड के 108 गांव में 213 बच्चे और 530 गर्भवती महिलाओ, गैडास बुजुर्ग के चालीस गांव मे 982 बच्चे 263 महिलाएं ,गैसड़ी के 112 गांव में  1254 बच्चे तथा 602 महिलाएं , हरैया सतघरवा के 106 गांव में 2683 बच्चे वा 1718 महिलाएं ,पचपेड़वा में 95 गांव के 1380 बच्चे व 254 महिलाओं , रेहरा बाजार के 77 गांव में  1951 बच्चे तथा 944 महिलाओ,श्री दत्त गंज ब्लाक के 62 गांव में 694 बच्चे व 204 महिलाओं, तुलसीपुर के 99 गांव में 4701 बच्चे 2120 महिलाओं तथा उतरौला के 58 गांव में 994  बच्चों तथा 339 महिलाओं को मिलाकर जिले के सभी 9 ब्लॉक के कुल757 गांव में 16752 बच्चों तथा 6974 गर्भवती महिलाओं को जीवन रक्षक टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिसको शत प्रतिशत क्रियान्वन के लिए पर्याप्त स्टाफ लगाकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है बच्चों और गर्भवती महिलाओं को  होने वाले संक्रमण और जानलेवा बीमारियों से निजात दिलाई जा सके कार्यक्रम मे डॉ जयंत कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शिवेंद्र मणि त्रिपाठी जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अरविंद कुमार मिश्रा जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मोहम्मद नाजिम जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक शिखा श्रीवास्तव यूनिसेफ सुशील श्रीवास्तव डब्ल्यूएचओ सिद्धार्थ भटनागर पीरामल फाउंडेशन डॉ श्याम जी श्रीवास्तव   कुलदीप आदि उपस्थित रहे।

News Reporter
Vikas is an avid reader who has chosen writing as a passion back then in 2015. His mastery is supplemented with the knowledge of the entire SEO strategy and community management. Skilled with Writing, Marketing, PR, management, he has played a pivotal in brand upliftment. Being a content strategist cum specialist, he devotes his maximum time to research & development. He precisely understands current content demand and delivers awe-inspiring content with the intent to bring favorable results. In his free time, he loves to watch web series and travel to hill stations.
error: Content is protected !!