पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, मुखबिर की सटीक सूचना पर 340 किलो गांजा ट्रक सहित बरामद किया है, साथ ही पुलिस ने अंतरराज्यीय तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। जिले में लगातार बढ़ रहे मादक पदार्थों की तस्करी से पुलिस के होश उड़े हुए था, मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने जिले के कई रास्तों पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की, इसी चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली।
बड़ी खेप में बरामद गांजे की तस्करी तस्कर फिल्मी स्टाइल में कर रहे थे, तस्करी में इस्तेमाल किया जाने वाले ट्रक में तस्कर ने बाकायदा एक केबिन बना रखा था, केबिन के अंदर कई बॉक्स बने थे, इन बक्स में 34 गांजे के पैकेट छुपा रखे थे जिसके कुल वजन 340 किलो व कीमत 34 लाख रुपये है। ये शातिर तस्कर मादक पदार्थों को उड़ीसा राज्य से लाकर गोण्डा सहित पूर्वांचल के कई जिलों में बेचते थे।
जिले के एसपी ने बताया कि गोण्डा फैज़ाबाद हाईवे पर चेकिंग के दौरान इन तस्करों को पकड़ा गया , इनकी तलाशी लेने पर जिस ट्रक में सवार थे उससे 340 किलो गांजा बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि इन तस्करों से पूछताछ की जा रही है, विवेचना के दौरान जो बात सामने आएगी की ये कहा कहा गांजा सप्लाई कर रहे थे और किसको सप्लाई कर रहे थे, उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।