अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी ने ‘योग आलय’ का शुभारंभ किया


नई दिल्ली, 21 जून 2024 – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में, दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी (DTU) ने अपने नए योग क्लब ‘योग आलय’ का शुभारंभ किया। यह पहल विश्वविद्यालय के सामुदायिक सदस्यों के समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जैसा कि DTU के दृष्टि दस्तावेज में उल्लिखित है। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” है, जो व्यक्तिगत कल्याण और सामाजिक सामंजस्य के लिए योग के द्वैध लाभों को रेखांकित करती है।
योग आलय के शुभारंभ से विश्वविद्यालय में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए एक सहायक वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
इस अवसर पर, दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. धनंजय जोशी ने व्यक्तियों और समाज के समग्र विकास के लिए योग के महत्व पर जोर दिया। प्रो. जोशी ने कहा, “योग मात्र एक शारीरिक व्यायाम नहीं है; यह हमारे शरीर, मन और आत्मा को पोषण देने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण है। इस वर्ष की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ योग अभ्यास के द्वैध लाभों को रेखांकित करती है। अपने स्वयं के कल्याण को सुधारकर, हम समाज में सकारात्मक योगदान देने की हमारी क्षमता को भी बढ़ाते हैं। नियमित अभ्यास के माध्यम से, हम संतुलित जीवन शैली प्राप्त कर सकते हैं, अपनी मानसिक स्पष्टता को बढ़ा सकते हैं और सामुदायिक भावना को गहरा सकते हैं।”
योग क्लब निम्नलिखित लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करेगा:
 शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना
 मानसिक कल्याण को बढ़ाना
 सामुदायिक भावना को प्रोत्साहित करना
 समग्र स्वास्थ्य प्रथाओं को बढ़ावा देना
योग आलय निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करेगा:
 साप्ताहिक योग कक्षाएं
 कार्यशालाएं और संगोष्ठियाँ
 विशेष कार्यक्रम
आज के कार्यक्रम में सभी छात्रों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न योग गतिविधियों में सक्रिय रूप से संलग्न हुए। इस सामूहिक अभ्यास ने न केवल योग के शारीरिक लाभों को उजागर किया बल्कि DTU समुदाय के भीतर एकता और उद्देश्य की साझा भावना को भी रेखांकित किया।
दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी अपने छात्रों, संकाय और कर्मचारियों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। विभिन्न पहलों और कार्यक्रमों के माध्यम से, DTU एक सहायक और समृद्ध वातावरण बनाने का प्रयास करता है जो जीवनभर की शिक्षा और कल्याण को बढ़ावा देता है।

News Reporter
यज्ञ विजय चतुर्वेदी ने पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद नोएडा में वर्ष 2008 में आजाद न्यूज़ चैनल के साथ बतौर इंटर्न अपने कैरियर की शुरुआत की। इंटर्न करने के बाद आज़ाद न्यूज में इन्हें पहली नौकरी मिली। यहां पर इनके कैरियर की शुरआत पहले इंटरटेनमेंट डेस्क से हुई उसके बाद स्पोर्ट्स डेस्क देखने लगे। आज़ाद न्यूज़ के बाद, tv100, साधना न्यूज़ मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, कोबरापोस्ट, हरियाणा न्यूज़, NNIS न्यूज़ एजेंसी के साथ काम किया। इसके अलावा कई एजेंसियों के साथ सर्वे और रिसर्च का भी कार्य भी किया। 2016 में निजी कारणों से अपने होम डिस्ट्रिक्ट लौट आए और पत्रकारिता से एक वर्ष तक विराम लिया। उसके बाद अपने जिले से न्यूज़ वन इंडिया, सूर्या समाचार के लिए रिपोर्टिंग की। इस समय यज्ञ चतुर्वेदी अपने होम डिस्ट्रिक्ट में नेशलन स्तर कई बड़े मीडिया संस्थानों व वेबसाइटों के साथ फ्रीलांस जर्नलिस्ट के तौर जुड़कर काम कर रहे है।
error: Content is protected !!