नोएडा। नोएडा के सेक्टर 76 में स्थित आदित्य सेलेब्रटी होम्स आॅनर्स एसोसिएशन में मैनेजिंग कमेटी के चुनाव ना कराने का मामला तूल पकडता जा रहा है। अपार्टमेंट में रहने वाले बाशिंदों का आरोप है कि पुरानी कमेटी के लोग विभिन्न प्रकार के वित्तय अनियमितताओ में लिप्त हैं और गैर कानूनी रुप से नए कमेटी के मेंबर्स का निर्वाचन भी करा रहे हैं। जिससे वहाँ के निवासियों में रोष व्याप्त है वो इस मामले को लेकर डीएम सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर शिकायत कर चुके हैं।
गौरतलब है कि पिछला चुनाव 5 मार्च 2017 में कराया गया था जिसके एक साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी 4 महीने बीत चुके हैं। शिकायत कर्ताओं ने डिप्टी रजिष्ट्रार, फर्म, सोसाय़टी एवं चिट्स , मेरठ को 5 मार्च 2018 के बाद चुनाव नही कराने पर पत्र लिखकर अवगत कराया लेकिन इस विषय पर कालातीत एओए के सेक्रेटरी से कोई जवाब डिप्टी रजिष्ट्रार को नहीं दिया गया ।इस मामले पर दोबारा 27 जून को पत्र लिखकर इस बात का जवाब लेने की कोशिश की गई मगर कमेटी के सेक्रेटरी समेत किसी भी अन्य सदस्य ने भी जानकारी देना जरुरी नही समझा।शिकायत कर्ताओं का आरोप है कि कमेटी अब मनमाने रवैये से काम कर रही है और संस्था से संबंधित कागजातों में घालमेल किये जा रहे हैं। साथ ही कई अन्य तरीके की वित्तीय अनियमितताएं भी देखने को मिल रही हैं व धनराशि का गलत उपयोग किया जा रहा है।
इस मामले पर डिप्टी रजिष्ट्रार फर्म, सोसाय़टी एवं चिट्स ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर से इलेक्शन कराने के लिए रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त करने का आग्रह किया है जिससे देखरेख में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो। लेकिन अब पुरानी कमेटी के लोग इस आदेश से बचने के लिए आगानी रविवार (22.07.18) को रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त होने से पहले ही चुनाव कराकर कानून की धज्जियाँ उडाना चाहते हैं और पुन: कमेटी पर अपना कब्जा चाहते हैं जिससे उनके द्वारा पूर्व में लिए गए गलत फैसलों और वित्तीय अनियमितताओं पर पर्दा डाला जा सके।
वहीं इस कमेटी के चुनाव प्रक्रिया को कानूनी रुप से तर्कसंगत ना मानते हुए अन्य उम्मीद्वारों ने इलेक्शन का वाॅयकाट करते हुए आपना नामांकन वापस ले रहे हैं। वो चाहते हैं कि डीएम द्वारा नियुक्त रिटर्निंग आॅफिसर के देखरेख में ही इस इलेक्शन को संपन्न कराया जाय।