गोण्डा(उत्तर प्रदेश) सरकारी जमीनों जैसे चकमार्ग, तालाब, नवीन परती भूमि तथा खालिहान आदि पर अवैध कब्जे करने वालों से अवैध कब्जे खाली कराए जाएं तथा अवैध कब्जे खाली कराने के बाद पुनः कब्जा कर लेने वालों को कम से कम पांच-पांच लाख के मुचलकों से पाबन्द किया जाय तथा ऐसे मनबढ़ों को जेल भेजने की कार्यवाही की जाय। यह निर्देश समाधान दिवस के अवसर पर थाना इटियाथोक व थाना खरगूपुर में अचानक पहुंचे डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव सिंह व एसपी लल्लन सिंह ने जिम्मेदार अधिकारियों को दिए हैं। जिलाधिकारी ने एसपी के साथ कोतवाली व थाने में पहुंचकर समाधान दिवस की हकीकत देखी और फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निराकरण किया।
थाना इटियाथोक में जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने प्रभारी निरीक्षक को सख्त निर्देेश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतें जो भी लम्बित हैं उनका निस्तारण एक पक्ष के अन्दर हर हाल में हो जाना चाहिए। उन्होने निर्देश दिए कि भूमि विवाद के मामलों में दोनों पक्षों को थाने बुलाकर न्यापूर्ण समझौता कराने का प्रयास करें परन्तु यदि कोई भी व्यक्ति दबगंई दिखाए और कानून का पालन न करें तो उन्हें भी 107/16 के तहत निरूद्ध कर बड़े मुचलकों में पाबन्द करें तथा हफ्ते में तीन दिन कोर्ट पर पेशी लगवाएं और गैर हाजिर होने पर वारन्ट जारी कर दें और जेल भेजने की कार्यवाही करें। इसके अलावा सरकारी जमीनों से अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटवाएं जाय और सरकारी जमीनों पर कब्जे करने वालों के खिलाफ और भी सख्त एक्शन लिया जाए।
समाधान दिवस में भी ज्यादा शिकायतें भूमि विवाद, पट्टे पर कब्जा न मिलने व जमीनों पर अवैध कब्जे से सम्बन्धित प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षकों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सब ऐसे मामलों में संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाकर प्रकरणों का स्थाई निकालें तथा दोषी पक्ष के परिवार के सभी बालिग सदस्यों को 107/16 के तहत पाबन्द करें ओर फिर न माने तो कुर्की की कार्यवाही करें जिससे बार-बार एक ही जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत न मिले। थाना दिवस में जिलाधिकारी ने निस्तारित कई शिकायतों के निस्तारण की हकीकत परखने के लिए रजिस्टर में दर्ज फरियादियों के मोबाइल नम्बर का फोन कर निस्तारण के बारे में पूछा तो ज्यादातर फरियादी निस्तारण से संतुष्ट मिले। कोतवाली इटियाथोक में समाधान दिवस रजिस्टर में ज्यादातर फरियादियों के मोबाइल दर्ज न मिलने पर डीएम व एसपी ने थानाध्यक्ष को सख्त हिदायत दी है और शतप्रतिशत शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नम्बर दर्ज करें अन्यथा कार्यवाही होगी। थाना खरगूपुर में गुडवर्क के लिए जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष दद्दन सिंह को शाबाशी भी दी।
पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि समाधान के अवसर पर कुल 218 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 40 शिकायतों का निस्तारण थाने में ही कर दिया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं। थाने में ही डीएम ने लेखपालों को निर्देश दिए कि हड़ताल के कारण लम्बित पड़े आवेदनों को अतिशीघ्र निपटा दें तथा चेतावनी दी कि कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इस अवसर पर थाना इटियाथोक, थानाध्यक्ष खरगूपुर, राजस्व निरीक्षकगण तथा फरियादी मौजूद रहे।
-पंकज भारती की रिपोर्ट