गोंडा। रेल टिकटों के पैसों की हेराफेरी का मामला गरमा गया है। रेलवे की वाणिज्य विभाग की टीम ने जांच के बाद को रेलवे सुरक्षाबल को कार्रवाई करने की तहरीर दी है। आरपीएफ ने इस मामले में आरोपी एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है।रेलवे एक्ट के हत कारवाई की गयी।आरपीएफ निरीक्षक प्रवीण कुआर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016 मई से 2018 के मध्य हुए यात्रियों द्वारा वसूली गयी और जिसे जमा नहीं किया गया। वाणिज्य विभाग से प्राप्त तहरीर पर आरपीएफ ने प्रवर टिकट परीक्षक जमुना प्रसाद के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतु निवेदन किया गया था तहरीर के आधार पर एवं अन्य प्राप्त कागजातों के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने आरोपी षपप्रवर टिकट परीक्षक गिरफ्तार कर न्यायालय मैं पेश किया। प्रिंस चौधरी कांस्टेबल महेंद्र यादव के सहयोग से गिरफ्तार कर माननीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।
मामले लिप्त आरोपी की तलाश जारी
इनसेट…रेलवे में यात्रियों को दिए जाने वाले टिकट के पैसे को विभाग में न जमा करने का मामला आया था। जिसकी प्रारंभिक जांच के बाद दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच रेलवे की वाणिज्य टीम कर रही थी। गड़बड़ी मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल को संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। आरपीएफ निरीक्षण प्रवीण कुमार ने बताया कि एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि इस मामले में लिप्त और आरोपी तलाश की तलाश जारी है।
-पंकज भारती