![‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस बार सोनाक्षी सिंहा भी आ रही हैं नजर](https://namamibharat.com/wp-content/uploads/2018/07/happy-795x385.jpg)
तृप्ति रावत/ 2016 में आई आंनद एल राय के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ एक बार फिर नए धमाके के साथ वापसी कर रही है। इस फिल्म का नाम इस बार ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ रखा गया है। नाम के पीछे फिल्म की कहानी सबसे बड़ी वजह है, क्योंकि अब तक एक हैप्पी की तलाश चल रही थी, लेकिन इसके सीक्वेंस में डबल धमाके के साथ दो हैप्पी दिखाई दे रही हैं।
इस फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज हो चुका है। फिल्म के टीजर में ओरिजनल हैप्पी यानि डायना पेंटी नजर आ रही हैं। सोमवार को फिल्म का जो टीजर जारी किया गया वह भी काफी मजेदार है। इसमें दूधवाला हैप्पी यानी कि डायना पेंटी से अपना बकाया मांगता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि उसे खबर लगी है कि हैप्पी फिर भाग जाएगी।
डायना पेंटी फिल्म में हरप्रीत कौर तो सोनाक्षी सिन्हा नवप्रीत कौर के किरदार में हैं। ट्रेलर मौज-मस्ती और ढेर सारे कन्फ्यूजन से भरा हुआ है। 24 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म में इस बार लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा, जिम शेरगिल, डायना पेंटी, अली फजल और जस्सी गिल, पीयूष मिश्रा नजर आने वाले हैं। फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है। इसके प्रोड्यूसर आनंद एल राय और कृषिका लूला हैं।
फिल्म के टीजर को ट्विटर पर शेयर करते हुए डायना ने लिखा मैं तो यहीं हूं फिर कौन सी हैप्पी भागी!। पहली फिल्म में हैप्पी जहां पाकिस्तान पहुंच जाती है वहीं दूसरी फिल्म में हैप्पी बैंकॉक में नजर आएगी। देखिए फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ का मजेदार टीजर।