उन्नत भारत सोशल वेलफेयर सोसाईटी द्वारा नई दिल्ली स्थित डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेन्टर में भारत के मिशाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर युवाओं को समर्पित एक कार्यक्रम युवा – भारत का भविष्य आयोजित किया गया और डॉ कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, आयोजन का मुख्य उद्देश्य डॉ कलाम के द्वारा युवाओं को दिए संदेश को जनजन तक पहुंचाना था, इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व डायरेक्टर जनरल फॉरेन ट्रेड अमरनाथ मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्होंने डॉ कलाम की उपलब्धि तथा युवाओं को आगे आकर देश और सामाजिक जागरूकता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली के पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी तथा अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल एवम सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एवम सामाजिक नेता संदीप दुबे रहे। विनोद कुमार बिन्नी ने मुख्य रूप से खाने में मिलावट विषय पर अपना संबोधन युवाओ के समक्ष रखा। कार्यक्रम के आयोजक एवं उन्नत भारत के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया कि आज डॉ कलाम के आदर्शों को लोग भूल रहे हैं डॉ कलाम एक जनप्रिय आदर्श राष्ट्रपति तथा हर किसी के प्रेरणादायक थे उनके विचार हमेसा एक नई ऊर्जा प्रदान करती है इसीलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा आगे भी इस तरह का कार्यक्रम संस्था आयोजित करती रहेगी।
कार्यक्रम में सहभागिता रिमझिम सिन्हा, अम्बुज कुमार, धर्मजीत, निरंजन, अक्षय, नितीश पांडेय, शशांक आदि ने दिया।