संतोष सिंह नेगी/ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पॉलीथिन पर बैन लगा दिया है। त्रिवेंद्र सिंह ने प्रदेशवासियों से पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि राज्य सरकार आज से पॉलीथित के इस्तेमाल पर सख्त निर्णय लेगी।
वहीं राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञापान के अनुसार सीएम ने कहा कि पॉलीथिन के इस्तेमाल से पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है, उसके साथ ही कृषि, पशु और पक्षियों को भी हानि होती है। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को जनांदोलन बना दिया है और पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद कर हमें इस स्वच्छता अभियान में योगदान देना चाहिए।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की #स्वच्छ_भारत पहल में एक कदम बढ़ाते हुए #उत्तराखंड को पॉलिथीन मुक्त करने का संकल्प लिया है। 1 अगस्त 2018 से पूरे राज्य में पॉलिथीन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।#BanPolytheen
— Trivendra S Rawat (@tsrawatbjp) July 30, 2018
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते 15 जुलाई से प्रदेश में प्लास्टिक के उपयोग पर बैन लगा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब प्लास्टिक के कप, ग्लास और पॉलिथीन का इस्तेमाल किसी भी स्तर पर न हो। इसमें सभी की सहभागिता जरूरी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदूषण में पॉलीथीन बड़ी भूमिका रही है, इसलिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सफाई चाहती है। इसमें कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।