कन्हैया लाल यादव /बलरामपुर। जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने मॉडल स्कूल प्राथमिक विद्यालय धुसाह मे अभिनव पहल की शुरूआत करते हुए वृक्षारोपण कर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जनपद के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में स्वच्छता, पौधरोपण व पालथीन प्रयोग न करने सम्बन्धी जागरूकता रैली का शुभारम्भ किया।
प्राथमिक विद्यालय धुसाह के परिसर में जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद और छात्र अध्यापकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया तथा जागरूकता रैली को जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिला अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षों का संरक्षण प्रत्येक मानव का कर्तव्य है बिना वृक्षों के स्वच्छ पर्यावरण और शुद्ध ऑक्सीजन की कल्पना नहीं की जा सकती है पॉलिथीन उपयोग से सभी को बचना चाहिए स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर पॉलिथीन के दुष्परिणामों और वृक्षारोपण के लिए लोगों को जागरूक किया
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नचौरा में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र प्रताप सिंह तथा वार्डन सुधा मिश्रा ऊषा पांडे ,इंदु यादव ,संगीता, मंजू तथा दिनेश और छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया तथा छात्राओं नेअध्यापिकाओं की अगुवाई में जागरूकता रैली निकालकर गांव के लोगों को स्वच्छता और वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूक किया जिला पंचायत प्रतिनिधि ने संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष और स्वच्छता हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।वृक्ष के बिना जीवन बहुत कठिन है क्योंकि हमें स्वस्थ और समृद्ध जीवन देने में पेड़ का अहम भूमिका है। वृक्ष प्राकृतिक संतुलन के साथ-साथ शुद्ध ऑक्सीजन और हवा देते हैं तथा वातावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में बहुत बड़े सहयोगी हैं। ये हमें सुरक्षा, छाया, भोजन, घर, दवा और जीवकोपार्जन के अवसर उपलब्ध कराते हैं
इसी क्रम में केजीबीवी तुलसीपुर मे शकुंतला यादव बलरामपुर देहात मे नीलम सिंह ,जंगल गांव , पचपेड़वा, शिवपुरा, श्री दत्त गंज, उतरौला, शिवपुरा और रेहरा की वार्डनो ने बालिकाओं और विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान शुरू कर वृक्षारोपण किया
तराई एनवायरमेंट आवरनेश समिति के अजय मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में प्लास्टिक प्रदूषण एक गंभीर वैश्विक समस्या बन गया है। पॉलिथीन का उपयोग बंद कर इससे छुटकारा पाया जा सकता है इस अवसर पर निरंकार पांडे ,पंकज मिश्रा आशुतोष मिश्रा, परमिला फाउंडेशन के सदस्य, खंड शिक्षा अधिकारी ,सहित अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं भारी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।