ज़ेबा ख़ान/आज हर जगह आइकिया के चर्चे हैं। आइकिया एक ऐसी कंपनी है जो कि अपने फर्नीचर के साथ-साथ घर के और जरूरी समान खरीजने के लिए काफी उपयोगी है।आइकिया (IKEA) फ़र्नीचर बनाने वाली एक बहुत मशहूर नानादेशीय कंपनी है जिसका मालिकी हक नीदरलैंड की संस्थान के पास है। इसकी स्थापना साल1943 में इंगवार कांपार्द ने स्वीडन मे की थी। ये फ़र्नीचर के अलावे घरों के अन्तःवास्तु और कुछ अन्य घरेलू उपादान बनाती है।
आपको बता दें आइकिया का भारत में आज (गुरुवार) पहला स्टोर खुलेगा।खास बात ये है कि इस स्टोर में एक बेहतरीन रेस्तरां भी होगा जिसमें हम इंडिया के स्ट्रीट में मिलने वाले समोसे, सांबर और इडली जैसे फूड आइटम्स का आनंद ले सकें गए।
आइकिया हैदराबाद के बाहरी इलाके हाइटेक सिटी में खुल रहा। आइकिया का पहला स्टोर 13 एकड़ के कॉम्प्लेक्स में होगा। इसमें कंपनी ने करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस शोरूम में टोटल 7,500 प्रॉडक्ट्स होगें।जिसमें से लगभग करीब 1,000 आइटम की कीमत 200 रुपये तक या फिर उससे भी रखी जाएगी।
आइकिया के द्वारा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एक साल के अंदर ही करीब 60 लाख लोग आइकिया के ग्रहाक बने गए। कंपनी की टीम ने भारत में काम शुरू करने से पहले करीब 1,000 घरों में जाकर सर्वे किया। लोगों की कमाई, लाइफस्टाइल, जरूरतों और इच्छाओं को समझने का प्रयास किया।
साथ ही आइकिया के द्बारा महिला सश्क्तिकरण पर भी जोर दिया जाएगा जिसके लिए आइकिया रिटेल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटी बेत्जेल ने कहा कि पहले स्टोर में 950 कर्मचारी होंगे जिनमें करीब आधी महिलाएं होंगी। जिससे महिलाओं को काम करने के अवसर प्रदान किए जा सके।