तृप्ति रावत/ बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा से सोशल मीडिया में खूब चर्चे पर रहती है। हाल ही में स्वरा भास्कर के एक बयान को लेकर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया है। दरअसल स्वरा भास्कर ने भारतीय सैनिक को लेकर एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने भारतीय सैनिक को ‘बेवकूफ’ कहा है।
स्वरा भास्कर ने ट्वीटर पर एक नहीं बल्कि एक बार में आठ ट्वीट किए हैं। अपने इस ट्वीट से उन्होंने देश में फैले भ्रष्टाचार, मॉब लिंचिंग, ऑनर किलिंग, जातिवाद और समुदायवाद मुद्दों को उठाया। इन गंभीर मुद्दों को हाइलाइट करने के लिए उन्होंने #ButLiberalsAreFanatics और #SadhguruSays हैशटेग का सहारा लिया। इस हैशटैग के जरिए ही स्वारा ने विभिन्न मुद्दों पर बारी-बारी से अपने विचार शेयर किए।
Some assholes with big caste pride, tied men to a jeep, flogged them publicly and recorded it ; #ButLiberalsAreFanatics #SadhguruSays
— Swara Bhasker (@ReallySwara) 10 August 2018
@Rajesh201963 @Devarshi_21 @REBELLIOUSRAGGS @RajniJa91054755 Kio madamjee khote main paida hui ho kia language toh yahi suggest kar rahi hain. Jao apna DNA test karao pakka soor ki aulaad niklogi.
— Black Berret Army Veteran (@BerretBlack) 10 August 2018
Some assholes with big caste pride, tied men to a jeep, flogged them publicly and recorded it ; #ButLiberalsAreFanatics #SadhguruSays
— Swara Bhasker (@ReallySwara) 10 August 2018
इसके साथ ही स्वरा ने जम्मू कश्मीर में मेजर लीतुल गोगोई द्वारा पत्थरबाज को जीप के बोनट में बांधकर गांवों में घुमाने का जिक्र भी ट्वीट में किया है। मेजर लीतुल गोगोई किस्सा इसी साल अप्रैल महीने का है। दरअसल, श्रीनगर में लोकसभा के उपचुनाव के दौरान सेना पर लोग पत्थरबाजी कर रहे थे। पोलिंग पार्टी को पत्थरबाजों से बचाने के लिए गोगोई ने आर्मी की जीप में पत्थरबाज को बांधकर गांव में घुमाया था।
स्वरा भास्कर को भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी की वजह से यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – ‘स्वरा को फेम पाने की बहुत जल्दी है। मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें अपनी थर्ड ग्रेड फिल्मों पर ध्यान करना चाहिए।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘आपको शर्म आती है। हमारी आर्मी हमारे देश का अभिमान है। शायद आप को किसी ने देश हित की शिक्षा नहीं दी, क्योंकि देश हित की शिक्षा परिवार से मिलती है। परिवार आपकी भाषा से आप जैसा ही होगा।’।
हालांकि, इस घटना के बाद गोगोई ने कहा था – श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान चारों तरफ से लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था। उनका फोकस पोलिंग स्टाफ को बचाना था। स्वरा इस घटना की जिक्र करते हुए ट्वीट किया है जिसे उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।
बता दें कि इससे पहले स्वरा ने प्रधानमंत्री बनने की ख्वाईश जाहिर की थी जिससे लोगों ने खूब ट्रोल किया था। इससे पहले स्वरा भास्कर ने विवादित मुस्लिम धर्मगुरू जाकिर नाईक के बहाने संघ पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया साइट पर स्वरा ने लिखा था कि ‘जाकिर नाईक एक घृणित सांप्रदायिक पक्षपाती की तरह बोलते हैं।