संदीप श्रीवास्तव। अयोध्या से मित्र मंच की एक तिरंगा यात्रा बब्लू खान व् अन्य मुस्लिम लोगों के साथ 15 अगस्त को कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराने के लिए रवाना हुआ है। ये लोग 15 अगस्त को कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे। रामजन्म भूमि न्यास के उपाध्यक्ष,पूर्व सांसद व् बीएच पी नेता डॉ. राम विलास वेदांती ने झंडा दिखा कर किया इस जत्थे को रवाना किया।
इस मौके पर राम विलास वेदांती ने कहा कि कांग्रेस कि सरकार में भारत कि सेना को पीछे हटा दिया गया गुलाम कश्मीर को पाकिस्तानी ने कब्जा कर लिया अब समय आ गया है आजादी का एक बार पुनः बिगुल बज चूका है 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ पर अधूरी आजादी मिली भारत माता के तीन टुकड़े किये गये पूर्वी पाकिस्तान, पश्चिमी पाकिस्तान बनाया गया ये दुर्भाग्य था देश का ,लेकिन आज निवेदन करना चाहता हूँ इस दीवार को हटाने के लिए नरेंद्र मोदी जी ने संकल्प लिया है मुझे विश्वास है कि हो सकता है कि लोकसभा चुनाव के पहले धारा 370 को भी हटा दिया जाय व् गुलाम कश्मीर भारत का हिस्सा बनकर के भारत का शाषित राज्य हो जाय। ये मैं आप को वचन देता हूँ।
वहीं मित्र मंच के संयोजक बब्लू खान ने कहा कि हिंदुस्तान हमारी भारत माता है कश्मीर भारत माता का सर का मुकुट है मै हिंदुस्तान में रहने वाले भारत माता लें लाल से निवेदन करता हूँ कि वे हमारा सहयोग करें हम कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा जरूर फहरा कर आएंगे.
डॉ. रामविलास वेदांती ने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि जल्दी बाजी कि आवश्यकता नहीं है व् मुझे विश्वास है जो 25 जून को योगी आदित्य नाथ के सामने मैंने अपना वक्तव दिया था मैंने कहा था कि चुनाव के पहले मंदिर का निर्माण होगा आज भी मै कह रहा हूँ कश्मीर में धारा 370 कि भी समाप्ति हो जायगी और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता भी प्रसस्त हो जायगा।
वेदांती राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि भाजपा का हर मंत्री, हर सांसद , हर विधायक व् हर कार्यकर्ता यह चाहता है कि जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण हो लेकिन कपिल सिब्बल जैसे कांग्रेस के लोग सुप्रीम कोर्ट में दरखास्त दें करके राम जन्मभूमि मुद्दे कि सुनवाई होने नहीं दें रहे है वो चाहते है कि 2019 का चुनाव टल जाय,2019 का चुनाव जब टल जायगा तब तक मंदिर कि सुनवाई न हो ये कपिल सिब्बल ने कांग्रेस कि ओर से अपील किया था मैंने तो साफ कहा था कपिल सिब्बल पाकिस्तानी आतंकवादियों के इशारे पर आतंकवादियों से बहुत बडी रकम इकठ्ठा की है इस बात को शिया वक्त बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने भी कहा था।
कार्यकर्ता यह चाहता है कि जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण हो लेकिन कपिल सिब्बल जैसे कांग्रेस के लोग सुप्रीम कोर्ट में दरखास्त दें करके राम जन्मभूमि मुद्दे कि सुनवाई होने नहीं दें रहे है वो चाहते है कि 2019 का चुनाव टल जाय,2019 का चुनाव जब टल जायगा तब तक मंदिर कि सुनवाई न हो ये कपिल सिब्बल ने कांग्रेस कि ओर से दरखास दिया था मैंने तो साफ कहा था कपिल सिब्बल पाकिस्तानी आतंकवादियों के इसारे पर आतंकवादियों से बहुत बडी रकम इकठ्ठा कि है इस बात को शिया वक्त बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने भी कहा था।