राम मंदिर आंदोलन को लेकर कभी विहिप का झंडा बुलंद करने वाले डॉ प्रवीण तोगड़िया इस बार अपने संगठन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद से आंदोलन की राह पर हैं। राम के सहारे देश की सत्ता तक पहुंची बीजेपी पर आरोप लगाते हुए तोगड़िया ने कहा कि सत्ता पर काबिज होते ही बीजेपी राम और राम मंदिर को भूल गयी, पीएम मोदी कभी अयोध्या नहीं आये लिहाजा अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन को धार देने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या के लिए कूच करेगी।
एक बार फिर राम मंदिर निर्माण के आंदोलन को लेकर प्रवीण तोगड़िया प्रदेश सरकार को असहज करने वाले हैं। 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या कूच के ऐलान के बाद शासन-प्रशासन के लिए डॉ प्रवीण तोगड़िया चुनौती बनेंगे।अब देखना यह होगा कि शासन प्रवीण तोगड़िया को लखनऊ में ही रोकता है या फिर अयोध्या पहुंचने पर जिला प्रशासन घेराबंदी करती है।इतना तो तय है कि प्रवीण तोगड़िया राम मंदिर को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार को असहज जरूर करेंगे।
राम मंदिर आंदोलन को लेकर प्रवीण तोगड़िया के ऐलान पर प्रदेश सरकार धर्म संकट में होगी कि प्रवीण तोगड़िया को रोकने के लिए कौन सा कदम उठाएं क्योंकि राम मंदिर को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार भी सत्ता में आई है और राम मंदिर को लेकर ही प्रवीण तोगड़िया आंदोलन की राह पर हैं। डॉ प्रवीण तोगड़िया आज कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने शहर के एक गेस्ट हाउस में फैज़ाबाद पहुंचे थे।