नैमिष शुक्ल /उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के कोतवाली महोली क्षेत्र के आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर कार्यालय का घेराव कर सीतापुर महोली पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये और रोड पर बैठ धरना दिया। पुलिस की लचर कार्य शैली को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा, 21 दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित पक्ष को यथोचित न्याय नहीं मिल पा रहा है।
जानकारी के अनुसार सीतापुर के महोली कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत बसारा में 12 वर्ष पहले अनिल कुमार की शादी हुई थी। जिसमें अनिल कुमार अपनी पत्नी सावित्री को ससुराल परसेहरा गाँव थाना महोली में विदा कराने 11 सितंबर को आया था। वहीं पर उस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट 13 सितंबर में उसकी हत्या का मुकदमा कोतवाली महोली में दर्ज किया गया, जिसका अन्त्य परीक्षण कर विसरा विधि विज्ञान प्रयोग शाला भेजा गया है। मृतक की पत्नी सावित्री, ससुर इतवारी , मनोज पुत्र चिंताराम, नीलू पुत्र छैलू आदि हैं जिनकी महोली पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तारी ना होने की बात को लेकर पुलिस अधीक्षक सीतापुर कार्यालय का घेराव कर तथा रोड जाम कर प्रदर्शन किया, जिसमे उनका कहना है की आरोपी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए नहीं तो हम लोग रोड जाम रखेगे जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महेंद्र प्रताप सिंह ने मृतक के परिजनों को धैर्य बधाते हुए सीघ्र कार्यवाही का आस्वाशन देते हुए सीओ को उचित दिशा निर्देश दिया और कहा कि तत्काल बैधानिक कार्यवाही करे।