सन्तोषसिंह नेगी / चमोली पोखरी ब्लाक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी के सहयोग से प्रथम चन्द्रशिला नन्दाकुंड पर्यटन कृषि एवं खादी विकास मेला का आयोजन 15 से 19 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने कहा कि यह मेला चन्द्रशिला पट्ट के सभी गांवों के सहयोग से किया जा रहा है मेले को राजनीति से नही जोड़ना चाहिए यह संस्कृतियों को जोड़ने का एक ज़रीया है किसानों के विकास के लिए मेला होते हैं जिसे नये तरीके के अजारों से काम करने में सुविधा होती है ये मेलों के जरिये उपलब्ध होते हैं। मेलों से संस्कृति का प्रचार प्रसार होता हमारा उद्देश्य लोगो को जोड़ना रहा है।
वहीं मेला समिति के अध्यक्ष विजयपाल नेगी का कहना है मेला को भव्य रूप दिया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है इसमे सभी गांवों की प्रदर्शनीयांं चर्खी, मौत का कुआॅ, लॉटरी ,गढ़वाल के प्रसिद्ध गायक पम्मी नवल , हेमा करासी , किसान महिपाल, सांस्कृतिक संध्या का आयोजन जैसे अनेकों मेले का मुख्य आकर्षण रहेगी। आयोजकों का मानना है की हर साल ऐसे ही मेले का आयोजन करने का विचार है।