खनन माफिया ने शिकायतकर्ता को बेखौफ सरेराह बेरहमी से इसलिये रौंद दिया क्योकि वह शासन प्रसाशन में शिकायत करने से बाज नही आ रहा था।
नैमिष शुक्ल/ उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि शिकायतकर्ता को बेरहमी से इसलिए सरेराह रौंद दिया गया क्योंकि वह शासन-प्रशासन में लगातार शिकायत कर रहा था ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रॉली से बेखौफ खनन माफिया ने शिकायतकर्ता युवक को उतारा मौत के घाट ,क्योकि लगातार ग्रामीणों के साथ एस डी एम मिश्रिख व सदनॉ थाने पर दे रहा था तहरीर, मगर क्यों रहा मौन प्रसाशन, आक्रोषित ग्रामीणों ने युवक की मौत पर ट्रैक्टर ट्राली को किया आग के हवाले मौके पर पहुची पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा ।
जनपद सीतापुर के थाना संदना क्षेत्र के रगुनाथपुर तेदुवा में 5 वर्ष का खनन हेतु पट्टा हुआ था जिसमे ठेकेदार ने यातायात के नियम विरुद्ध ओवर लोड खनन ट्रक व ट्रैक्टर ट्रालियों को बेखौफ गांव से होते हुए ले जाते थे जिस पर ग्रामीणों ने कई बार थानाध्यक्ष संदना व एस डी एम मिश्रिख को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज करायी थी ।
कल रात्री में गांव के निकट रोड पर पैदल जा रहे शिकायत करता युवक को ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से रौंद दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई लगभग दो हजार ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली को आग के हवाले कर दिया सूचना पाकर मौके पे पहुची पुलिस को भी भगा दिया जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया थानाध्यक्ष संदना ने पुलिस बल को बढ़ाने को लेकर सूचना सीओ मिश्रिख, कोतवाली मिश्रिख एसडीएम मिश्रिख को दी जिससे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर ग्रामीणों को शांत किया ।
पहले ही ग्रामीणों के साथ शिकायतकर्ता एस डी एम मिश्रिख को ज्ञापन दिया था ।
अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की लगातार 6 महीनों से बेखौफ खनन माफियो की शिकायत पर शिकायत करने के बाद भी ठेकेदार पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिससे साफ़ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन खनन माफियो को खनन विभाग व् राजस्व विभाग का खुला संरक्षण प्राप्त है जिससे ग्रामीणों की शिकायत पर अभी तक संज्ञान क्यों नही लिया गया और प्रश्न यह उठता है कि उन्ही शिकायतकर्ता पर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाकर मौत के घाट भी उतार दिया जाता है तब भी खनन माफियो पर कोई ठोस कार्यवाही क्यों नही की गयी।