डीएफसी और युवा एकता फॉउंडेशन ने किया पीड़ित बच्चे की मदद
ग्राम बरौला नोएडा के निवासी प्रमोद कुमार,जो पेंटिंग मजदूरी का काम करते हैं, एक पुत्र मास्टर प्रियांश उम्र 6 वर्ष, जिसकी दोनों किडनी खराब होने के कारण दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इलाज का बिल 7 अक्टूबर 2018 तक लगभग 9 लाख रुपये बिल बन गया था। पैसे की कमी में कारण इलाज में बाधा आ रही थी। जैसे ही ये मामला 9 अक्टूबर 2018 को युवा एकता फॉउंडेशन और डीएफसी फॉउंडेशन की संज्ञान में आया। मौके पर फॉउंडेशन की टीम के बॉबी कटारिया, संदीप सिंह, मंजू सिंह, आशुतोष सिंह, साहिल मोंगा और अन्य सदस्य मौके पर पहुंच कर परिवार से मिलकर उन्हें हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में युवा एकता फाउंडेशन की टीम ने अब तक 1 लाख 36 हजार और डीएफसी फाउंडेशन की टीम ने 51 हजार रुपये का सहयोग किया। फाउंडेशन की टीम सरकार, सामाजिक संगठन और अन्य समाजसेवियों से गुहार करती है कि इस बच्चे और परिवार की मदद करें। जिस से ये बच्चा जल्द से जल्द स्वस्थ हो और अपने परिवार के बीच लौट सके। संस्था आगे भी ऐसे ही लोगो की मदद करती रहेगी।