राज कुमार शर्मा। दूरदर्शन के असिस्टेंट कैमरा जर्नलिस्ट की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह नीचे लेट कर अपनी वीडियो बनाते हुए अपनी माँ संदेश दे रहा है। इस वीडियो में यह आदमी लेटे हुए है और बोल रहा है की हम दन्तेवाडा में आए थे इलेक्शन कवरेज पर, रास्ते से जा रहे थे, आर्मी हमारे साथ थी और अचानक नक्सलियों ने घेर लिया। फिर वो अपनी माँ को याद करते हुए कहता है की मम्मी मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूँ, हो सकता है मैं इस हमले में मारा जाऊँ। परिस्थिती सही नहीं है, पता नहीं क्यों मौत को सामने देखते हुए डर नहीं लग रहा है। बचना मुश्किल है यहाँ पर 6-7 जवान हैं, चारों तरफ से घेर लिए हैं।
आप इस वीडियो में गोलियों के चलने की आवाज साफ तौर पर सुन सकते हैं। वीडियो बनाने वाले आदमी का नाम मोरमुकुट बताया जा रहा है जो दूरदर्शन में असिस्टेंट कैमरामैन का काम करता है।