राज कुमार शर्मा। बॉलिवुड की आने वाली दो बड़ी फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ हो गए हैं और दोनें ही फिल्मों बड़ी स्टारकास्ट, कमाल के इफ्फेक्ट, और काफी अच्छा स्टोरी कोंसेप्ट देखने को मिल रहा है। दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर पब्लिक को काफी पसंद आ रहे हैं। जहाँ एक तरफ ज़ीरो फिल्म में शाहरुख खान एक बौने के रोल में दिख रहे हैं वहीं 2.0 में रजनीकांत अपने रोबोट और अक्षय कुमार उस फिल्म के विलेन के रूप में काफी शानदार दिखाई दे रहे हैं। जहाँ जीरो का ट्रेलर 2 नवंबर को रिलीज हुआ वहीं फिल्म 2.0 का ट्रेलर 3 नवंवबर को रिलीज हुआ दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर को अभी तक कई मिलियन लोग देख चुके हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।
फिल्म जीरो के ट्रेलर में शाहरुख को एक बौने इंसान के रूप में दिखाया गया है और उनके साथ में हैं अनुष्का शर्मा जो एक अपाहिज और हकलाने वाली लड़की के रोल में हैं, साथ ही इसमें केटरीना कैफ हैं जो इस फिल्म में हिरोइन का ही रोल करती दिख रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर आपको कुछ हसाएगा भी और कुछ जगह पर आपके इमोशन से भी खेलेगा। इस फिल्म में शाहरुख को बौना दिखाने के लिए स्पेशल इफेक्ट का सहारा लिय गया है जिसे रेड चिल्ली कंपनी ने अंजाम तक पहुँचाया है।
बात 2.0 की करें तो यह फिल्म भारत की आज तक सबसे मँहगी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। साथ ही ये फिल्म 2010 में आई रोबोट का सीक्वल है हमें पहले पार्ट में भी कमाल के इफ्फेक्ट और स्टोरी देखने को मिली थी। इस फिल्म में आपको रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जेक्शन देखने को मिलते हैं। इस फिल्म के ट्रेलर आपको स्पेशल इफ्फेक्ट के साथ एक अच्छा कांसेप्ट और साइंस फिक्शन देखने को मिलता है। यहाँ अक्षय कुमार का लुक काफी खतरनाक दिखाया गया है और फिफ्थ फोर्स का कांसेप्ट देने की बात की गई है।