गोंडा बहराइच ब्रॉडगेज ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर गोंडा पहुंची बहराइच सांसद सावित्री बाई फुले ने राम मंदिर मुद्दे को भटकाते हुए एक बड़ा बयान दे डाला है। अयोध्या मुद्दे पर बहराइच सांसद सावित्री बाई फुले का विवादित बयान सामने आया। सांसद ने कहा सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि साक्ष्य के आधार पर अयोध्या में मंदिर बनेगा लेकिन खुदाई के बाद गौतम बुद्ध का अवशेष मिला इसलिए साक्ष्य के आधार पर तथागत गौतम बुद्ध की अयोध्या में प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। सांसद ने बगावती सुर अपनाते हुए साफ लफ़्ज़ों में यह भी कहा कि इसकी मांग मैं लगातार कर रही हूँ। चाहे सड़क से लेकर संसद तक करनी पड़े हमेशा करती रहूंगी। राम मंदिर मुद्दे पर ही सांसद से पूछने पर किस देश संस्कृति से चलेगा या फिर संविधान से चलेगा के जवाब में सांसद सावित्री बाई ने साफ कहा कि भारत के संविधान पर न चलने वाले – उससे हटकर चलने वालों को मैं इतना ही कहूंगी की भारत मे रहना है तो संविधान के मुताबिक ही चलना होगा।केवल संविधान के मुताबिक ही चलना होगा – भारत का संविधान धर्म निरपेक्ष संविधान है। किसी धर्म को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसी को नही है।