राज कुमार शर्मा। कमाल की स्टारकास्ट, एक बड़ा फिल्मी बैनर, पानी की तरह बहाया हुआ पैसा और खूब सारा प्रमोशन इन सभी चीजों को मिलाकर एक फिल्म बनती है, जिसका नाम रखा जाता है “ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान”। लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मादें थीं क्योंकी इसमें अमिताभ और आमिर खान जैसे मंझे हुए अभिनेताओं ने लीड एक्टर के तौर पर काम किया है। साथ ही ट्रेलर को देखकर भी लोगों ने काफी उम्मीदें पाल लीं क्योंकी इसमें कुछ अलग कांनसेप्ट देखने की उम्मीद थी। लेकिन यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी और दर्शकों को काफी निराश होकर लौटना पड़ा। लोग काफी उदास होकर सिनेमा हॉल के बाहर निकले। लोगों ने सिनेमाहॉल से निकलने के बाद इस फिल्म की आलोचना के पुल बाँध दिए । लोगों का कहना है की जो हमने सोचा था ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। दर्शकों के अनुसार इस फिल्म में ना तो कोई अच्छी कहानी ही देखने को मिली , ना ही कोई खास स्पेशल इफ्फेक्ट, ना ही कोई कमाल याद रखने लायक डायलॉग और अमिताभ को छोड़कर ना ही किसी खास एक्टिंग ही देखने को मिली। लोग कह रहे हैं की इस फिल्म को देखने से अच्छा छुट्टी को घर में परिवार के साथ मनाते।
लोग इस फिल्म के प्रति अपनी प्रतिक्रिया सोशल साइट पर भी खूब साझा कर रहे हैं। इस फिल्म के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए नोएडा में रहने वाले मधुर शर्मा ने लिखा की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को देखने के बाद तगड़ा बुखार हो गया है और दो तीन बार उल्टी जा चुका हूँ। वहीं शिखा पांडे ने अपनी अपनी फेसबुक पर एक आमिर की ही फिल्म पीके का एक फोटो डालते हुए लिखा की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान देखने के बाद ऑडियन्स का रिएक्शन – हमका घर जाना है भगवान, आप जो बोलेगा हम करेगा बस हमको घर पहुँचा दो।
आपको बता दें की ये फिल्म बॉलिवुड की अब तक की सबसे मँहगी फिल्म है। जिसका बजट करीब 210 करोड़ है।