राज कुमार शर्मा। अगर आपको भी सुपरहीरो वाली फिल्में पसंद आती हैं तो आपने स्पाइडरमैन, थोर, फेन्टेस्टिक फोर जैसे फिल्में जरूर देखी होंगी। ऐसे ही अनेकों केरेक्टर को अपनी मेग्जीन के द्वारा सामने लाने वाले जाने माने लेखक, निर्माता, टीवी हॉस्ट और एक्टर स्टेन ली अब हमारे बीच नहीं रहे। 12 नवंबर को उन्होंने 95 वर्ष की उम्र में आखरी साँस ली। साल की शुरुआत में ही उन्होंने अपनी तबियत खराब होने की जानकारी दे दी थी। मार्वल सितारे और उनके दोस्त रॉबर्ट डाउनी जूनियर ,क्रिस इवांस, टॉम हॉलेंड, सेबेस्टियन स्टेन, टॉम हॉलैंड, मार्क रफ़्लो, जेनिफर लॉरेंस, रयान रेनॉल्ड्स, और ड्वेन “द रॉक” जॉनसन सहित कई अन्य लोगों ने उनकी मृत्यु पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। वह महान और बहुत ही सभ्य और सौम्य व्यक्ति थे।
स्टेन ली ने बतौर मैग्जीन राइटर अपने करियर की शुरुआत की, फिर बाद में उनके द्वारा रचे गए केरेक्टर को हॉलिवुड की बड़ी फिल्मों में मार्वल्स और फॉक्स जैसी कंपनियों ने जगह दी। उनके द्वारा बनाए गए वैसे तो सभी किरदार लोगों को खूब पसंद आए लेकिन स्पाइडकमैन , एक्समैन, हल्क, आयर मैन, थोर, ब्लैक पेंथर, डॉक्टर स्ट्रेंज और केप्टन अमेरिका कुछ ऐसे केरेक्टर हैं जिन्हें पब्लिक का खूब प्यार मिला।
भारत में भी मार्वल्स स्टूडियो की फिल्में काफी पसंद की जाती हैं। स्टेन ली के जाने के बाद भारत के लोग भी काफी दुखी हुई है।