
सन्तोषसिंह नेगी/ चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक चमोली हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे नशे एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ अभियान के अन्तर्गत थाना थराली पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम को कुलसारी मार्ग थराली में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या -UP07L-8752 मारूति कार में तस्लीम पुत्र हसमत नि0 मोहल्ला हर्षवाडा नजीबाबाद बिजनोर उ0प्र0 का है जो चमोली के कब्जे से 612ग्राम चरस मनमोहन राम पुत्र बिरेन्द्र राम नि0ग्रा- कण्डारा कर्णप्रयाग चमोली के कब्जे 488 ग्राम चरस प्रदीप कुमार पुत्र शीशुपाल निवासी ग्राम – कोलडुन्ग्री कर्णप्रयाग चमोली के कब्जे से 244 ग्राम चरस कुल 01 किलो 344 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया कार को सीज किया गया । सभी के विरुद्ध थाना थराली में मु0अ0स0-44/18 की NDPS Act की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।अवैध कार्यों के विरुद्ध चमोली पुलिस ने लगातार अभियान जारी है