संतोष सिंह नेगी। रूद्रप्रयाग मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ छः दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला का शुभारम्भ हुआ। मेले का उद्धाटन करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं। जिसे हमें संरक्षित करना है। अब समय आ गया है कि इन मेलों को पर्यटन से भी जोड़ा जाय। मेले में न केवल छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने को मंच मिलना चाहिए बल्कि उन्हें देष-विदेष की संस्कृति से भी रूबरू करवाना चाहिए। उन्होंन मेला कमेटी को हर सम्भव मदद देने का भी आष्वासन दिया। मेला महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि वर्ष 2002 से यह मेला निरन्तर आयोजित होता आ रहा है।
वर्ष 2002 में स्थानीय वरिष्ठ नागरिक स्व0 श्री धनसिंह गुसाईं, स्व0 श्री राधाकृष्ण खत्री एवं स्व0 श्री किषोरी लाल डोबरियाल की प्रेरणा तथा अन्य वरिष्ठ जनों के सहयोग से राज्य स्थापना दिवस पर प्रारम्भ हुआ यह मेला आज रूद्रप्रयाग जनपद का मुख्य मेला बन चुका है। वर्ष दर वर्ष मेले को और भी भव्य बनाया जा रहा है। इस वर्ष निकाय चुनाव के कारण यह मेला नवम्बर के अन्तिम सप्ताह में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा देवी ने कहा कि सबके सहयोग से मेले को सफलता पूर्वक संचालित किया जायेगा। उन्होंने नगर की जनता का समर्थन देने पर आभार जताया। कार्यक्रम को विषिष्ट अतिथि जिपंस सुलोचना देवी एवं मेलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी गौरव कुमार ने भी सम्बोधित किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेला समिति द्वारा संपादित मेला स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर चिल्ड्रन एकेडमी, गुरूकुल नेषनल स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं अगस्त्य पब्लिक स्कूल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्षनी स्टाॅलों का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर सभासद भूपेन्द्र राणा, उमा प्रसाद भट्ट, राजेष नेगी, वन्दना, सुचित एवं अंजू देवी कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष हरीष गुसाईं, पूर्व प्रमुख विनोद चन्द्रा, राज्य आन्दोलनकारी अवतार राणा, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष, रमेष आर्य, मेला संयोजक विक्रम नेगी, पृथ्वीपाल रावत, जेपी चमोला, माधुरी नेगी, श्रीनन्द जमलोकी, रमेष बेंजवाल सहित मेला समिति के सभी सदस्य मौजूद थे