रवि उपाध्याय/नितिन.. आस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने चेतेश्वर पुजारा के 17वें टेस्ट शतक तथा अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की मदद से भारत ने मेलबर्न की मुश्किल पिच पर 443 रन पर पारी को घोषित कर दिया है. जवाब में मेजबान आस्ट्रेलिया ने सहज शुरुआत की तथा दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिए है. वह भारत से 435 रन पीछे है।
भारतीय पारी का आकर्षण पुजारा (106) तथा कप्तान विराट कोहली (82), मयंक अग्रवाल (76) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) के अर्धशतक रहे. जिसके बदौलत भारत ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया है। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के उतरे पुजारा और कप्तान कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी की. इसके बाद रोहित ने अंजिक्य रहाणे (34) के साथ 62 और ऋषभ पंत (39) के साथ 76 रन की दो उपयोगी साझेदारियां निभाई।
भारत के कप्तान कोहली ने दिन का खेल खत्म होने से पहले पारी घोषित की जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन के बाकी बचे छह ओवर में किसी तरह का जोखिम नहीं लिया. उसके सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस 5 और एरॉन फिंच 3 ने इस बीच विकेट बचाए रखने को तवज्जो दी. इस बीच जसप्रीत बुमराह की गेंद हैरिस के हेलमेट पर भी लगी, जिससे कुछ देर के लिए खेल रुका रहा।
मेलबर्न की इस पिच पर हालांकि भारत ने परिस्थिति के अनुकूल बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्तिथि में पहुँचा दिया है। पहले दिन की तुलना में MCG की पिच काफी तेजी से टूटने लगी है। जिस पर अब बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। तीसरे दिन का खेल अब आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशानी में ड़ालेगा। असमान उछाल वाली पिच पर अब बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। आस्ट्रेलिया अब बैकपुट पर नजर आ रही है।