सन्तोषसिंह नेगी /चमोली के पोखरी ब्लाक में भगवान तुंगनाथ सिदेली गांव में पूजा अर्चना तथा गांव भ्रमण के बाद तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की डोली रात्रि विश्राम के लिये गुडम गांव पहुंची जहां भगवान तुंगनाथ की डोली दो दिनों तक गांव भ्रमण करेगी ग्रामीणों ने गाजे बाजे और फूल मालाओं के साथ तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की डोली का स्वागत किया और मनौतिया मांगी कड़ाके की ठंड के बाद भी गजब का उत्साह बना हुआ है वहीं तुंगनाथ के दर्शनों हेतु क्षेत्र मे धियाडियों का ताता लगा हुआ है। विदित है कि 17 वर्षो बाद 28 दिसम्बर को तुंगनाथ की दिवारा यात्रा शुरु हुई थी और अखोडी, भणज ,मचकण्डी ,मोहनखाल होते हुये तीसजूला के गांवों में भगवान तुंगनाथ की डोली कलसीर से होते हुये डाडौ, नौली, नैल ,कुलेन्डू सिदेली होते गुडम पहुंची जहां शाम को पुरोहितो द्वारा तुंगनाथ भगवान की पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया उसके बाद भगवान शिव को आरती कर ग्रामीणों द्वारा मनौतीया मांगी गयी।
सिदेली गांव में भ्रमण कर भगवान तुंगनाथ ने ग्रामीणों को आशीष दिया और रात्रि विश्राम के लिये डोली गुडम के लिये रवाना हुई ग्रामीणों ने नम आंखों से भगवान तुंगनाथ की डोली को विदाई दी । इस अवसर पर देवरा मन्दिर समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र मैठाणी ने कहा सभी गांवों में जो भगवान तुंगनाथ की डोली के प्रति जो अटूट आस्था है। इसकी जितनी सराहना की जाय कम है। प्रबन्धक प्रकाश पुरोहित ने कहा गांवों जो व्यवस्थायें कियी है सभी इससे गदगद है कोषाध्यक्ष गजेन्द्र नेगी बचन सिंह नेगी कुल पुरोहित लम्बोदर प्रसाद मैठाणी, सतेंद्रसिह , सन्दीप नेगी, राजबरसिंह, देवेन्द्रसिंह, अमरसिंह, सतेसिंह, गोपालसिंह, जयदीपसिंह , भगतसिंह, कुंवरसिंह नेगी , गजेन्द्रसिंह, सतीशसिंह, तेजपालसिह, चन्द्रशेखर, सुभाष वीरा देवी, राजेश्वर देवी , सरस्वती देवी, मातबरसिह, चन्द्रसिंह, कमलसिंह, आयुष, राजपालसिंह, किसानसिंह, रघुवीरसिंह, बीरेंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।