गोरखपुर। बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीपीगंज,गोरखपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों प्राचीन एवं महिला इकाइयों के सप्त दिवसीय विशेष शिविर औपचारिक उद्घाटन 5 फरवरी 2019 को गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर केशव सिंह ने किया यह शिविर 4 फरवरी 2019 से 10 फरवरी 2019 तक संचालित होगा। बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर केशव सिंह ने यह बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र सेवा, सद्भावना एवं व्यक्तित्व निर्माण है। इसके लिए चाहिए कि देश के हर युवा राष्ट्र प्रेमी,प्रकृति प्रेमी एवं मानव प्रेमी बने और भारतीय पुरातन संस्कृत की प्रसिद्धि को पुनः स्थापित करें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोल रहे हैं महाविद्यालय की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रेमलता ने बताया कि पुरुष महिला, बालक बालिका छात्र-छात्रा का भेद राष्ट्र की संवेदना को खत्म कर रहा है इस भेदभाव को जब तक जड़ से खत्म नहीं किया जाएगा तब तक समाज का उत्थान एवं राष्ट्र का उत्थान संभव नहीं है इसी क्रम में महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर संजीव कुमार सिंह एवं डाॅ रुपए शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया और राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेषताओं को रेखांकित किया। कार्यक्रम आगत अतिथियों का स्वागत डाॅ करुणेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमोद कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नम्रता प्रसाद ने किया। इस अवसर पर श्री सूरज प्रकाश मिश्रा, डॉ सुनील कुमार प्रसाद,डाॅ श्रीराम यादव, डॉ अमित कुमार तिवारी,डाॅ रवि शंकर पांडे, डॉ रंजू यादव एवं श्रीमती स्नेहा श्रीवास्तव श्रीमती आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें मानसी मिश्रा, रूबी यादव, सुमन यादव,सुष्मिता कनौजिया ,एकता कुमारी,सोनम,श्वेता अग्रहरी,अनुराधा, कुमारी सपना, कंचन यादव, राजन शुक्ला, परमजीत यादव प्रमुख हैं।