सन्तोषसिंह नेगी ।पोखरी ब्लाक में वन अग्नि सुरक्षा अभियान के तहत वन विभाग की ओर से शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल गुड़म व मेघा पब्लिक स्कूल गुडम मसोली में गोष्ठी का आयोजन कर छात्र छात्रों से वनों को आग से बचाने की अपील की गई। गोष्ठी का आयोजन जूनियर हाईस्कूल गुड़म में नागनाथ रेजर के द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य छोटिया लाल शैलानी ने कियी उन्होंने कहा जंगलों में आग लगने से सबसे ज्यादा नुकसान हमें होता है। वनों पर संकट आने से पर्यावरण भी प्रदूषित होगा, जिसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ेगा। गोष्ठी में वन विभाग के वन दरोगा पंचमसिंह कण्डारी जखमाला व वन दरोगा केशव लाल ने छात्र छात्राओंं से कहा वन सभी के लिए अमूल्य सम्पदा है आग लगने सेे यह नष्ट होती है इस अमूूल्य सम्पदा की सुरक्षा करना प्रतेक नागरिक का कर्तव्य है।
सहायक अध्यापक विनोद सजवाण ने कहा आग से जंगलों से कई जीव नष्ट हो जाते है प्रकृति का सन्तुलन बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण कर पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं। गोष्ठी में मेघा पब्लिक स्कूल के सहायक अध्यापक सतीश नेगी ने कहा वन हमारे लिए अमूल्य है। इनकी रक्षा करना हम सभी का पहला कार्य है। जब वन रहेंगे तभी हमारा अस्तित्व है। हमें जंगलों में लगने वाली आग को रोकना है, जिससे हमारा जीवन व शरीर भी स्वस्थ एवं निरोगी बना रहे। इस मौके पर सम्पतसिंह वन आरक्षी जोराशी , बलवीरसिंह वन आरक्षी कलसिर ,मोहनसिंह बर्त्वाल जखमाला, मातबरसिंह सहायक वन जखमाला मेघा पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक शिशुपालसिंह बर्त्वाल, सहायक अध्यापिका सुषमा समस्त शिक्षक मौजूद थे।गोष्ठी का आयोजन गुरूवार होना था अवकाश होने से शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया ।