नैमिष शुक्ल।उत्तर-प्रदेश जनपद सीतापुर शहर के व्यस्ततम इलाके रोडबेज बस स्टैंड पुलिस चौकी के सामने पर स्थित रतन ढाबा गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी ।इस रतन ढाबे पर खाना खाने आये युवक को गोलिया मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हत्यारे युवक शानू ने भागने के बजाय ढाबे में ही बैठकर पुलिस के आने का इंतजार करता रहा ऐसा क्यों हुआ यह जाँच में ही पता लग सकता है ।जब पुलिस को सूचना प्राप्त हुई तो एसपी सीतापुर एल आर कुमार, एएसपी महेंद्र प्रताप सिंह चौहान, सीओ सिटी योगेंद्र सिंह आदि भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे । पुलिस ने तत्काल हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर लिया ।
आपको बताते चले कि आज देर रात रोडबेज बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास स्थित रतन पंजाबी ढाबा में अचानक गोलिया चलने लगी। तभी उस ढाबे में खाना खाने आये युवक धर्मेंद्र सिंह को शानू ने ताबड़तोड़ गोलिया मारकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। मृतक धर्मेंद्र पिछले दो ढाई महीने से रोडवेज कैंटीन पर काम कर रहा था। गोलियां चलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है । ढाबे के आस पास लोगो की भगदड़ मच गई । लेकिन ढ़ाबे पर वारदात को अंजाम देने वाला शानू पुलिस के इंतजार में ढाबे में ही बैठा पुलिस आने का इंतजार करता रहा। ऐसा क्या था जो वह पुलिस आने का इंतजार करता रहा पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही एसपी सीतापुर एलआर कुमार, एएसपी महेंद्र प्रताप सिंह, सीओ सिटी योगेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल तत्काल मौके वारदात पर जा पहुंचे पुलिस ने आरोपी युवक को मौकाए वारदात से हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दी ।
मृतक धर्मेंद्र शहर के नैपालापुर स्थित अपनी बहन के यहां रहता था। हालांकि धर्मेंद्र बाराबंकी जनपद के रामसनेही घाट तहसील के वंशपुर गांव का रहने वाला बताया जाता है। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करने की कार्यवाही की जा रही है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों की जानकारी नही हो प्राप्त हो सकी है। वहीं लोगों के अनुसार शानू व धर्मेंद्र एक साथ खाना खाने ढाबे पर आए होना जानकारी मिल सकी है । वहीं पर जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक धर्मेंद्र के परिजनों ने क्रोधित होकर रोडवेज कैंटीन में तोड़फोड़ करने के साथ ही काफी सामान भी फेंक दिया। पुलिस द्वारा आक्रोशित परिजनों को शांत कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है ।