नैमिष शुक्ल/सीतापुर। पूर्व गृह राज्य मंत्री भारत सरकार रामलाल राही ने कांग्रेस का दामन थामा व एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राजनीति समाज नीति व सांस्कृतिक नीति के साथ जुड़े रहने की बात कही। अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव सम्मानित प्रियंका गांधी वाड्रा ज्योतिरादित्य सिंधिया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर द्वारा स्नेह देकर पार्टी को सक्रिय करने की बात कही उन्होंने बताया कि जनपद के अधिकांश लोगों में प्रसन्नता की लहर है व मुझे जनता से सहयोग प्रतीत हो रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को भी बधाई देते हुए पार्टी मजबूत करने की बात कही उन्होंने बताया कि जनपदो में बड़े-बड़े पदों के चुनाव को लेकर प्रत्याशी बनाने के लिए टिकट खुलेआम बोली जैसी लगा कर बेचे जा रहे हैं देश राजनैतिक सौदागर सा बन गया है।
ऐसे दल के नेता ही मतदाताओं को दाम और दारू देकर वोट देने का प्रयोग करते हैं वहीं लोकतांत्रिक मूल्यों को कलंकित कर रहे हैं ऐसे सभी राजनीतिक दलों और नेताओं को लोकराज्य भ्रष्ट व घूसखोर बना रहे है इस कुकृत्य से प्रशासन तंत्र को भी घूसखोर बनाने का बढ़ावा दिया जा रहा है हमारे देश के कुछ ऐसे नेता भी पैदा हो गए हैं जो भ्रामक बाणी बोलकर जनता को भ्रमित करने में माहिर हैं नेहरू गांधी परिवार के त्याग और बलिदान को भुलाने का षडयंत्र रचा जा रहा है शायद अब जनता ऐसे नेताओं के भ्रम जाल में फंसने वाली नहीं वो जानती है आजादी के बाद इस देश की जनता को उसके घर धन और संपत्ति का मालिक बचाने का काम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जमींदारी प्रथा को खत्म करके किया था सन 1971 का युद्ध जीतकर पाकिस्तान की एक लाख फौज को बंदी बना दुनिया में इतिहास रचा प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भारतीय संविधान में संशोधन करा आरक्षण के द्वारा हर भारतीय नागरिक को विभिन्न संस्थाओं में जाति वर्ग धर्म महिलाओं पुरुषों का सराहनीय अवसर भी दिया कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र है कांग्रेस के नेता झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर सत्ता नहीं चलाते सेवा के रास्ते ही सत्ता चाहते हैं यह बात आज पूर्व गृह राज्य मंत्री भारत सरकार रामलाल राही ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।