सन्तोषसिंह नेगी / चमोली में मौसम लगातार लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है। चमोली के पोखरी ब्लाक में ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से ठंड से लोग का बेहाल हैं। वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने भी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया था
चमोली में मौसम ने मंगलवार शाम से करवट बदलना शुरू कर दिया था भारी बारिश के साथ बुधवार सुबह से बर्फबारी शुरू हो गयी देवभूमि के पर्वतीय क्षेत्र चंद्रशिला , तुंगनाथ, चोपता व कलसिर, नौली,नैल, गुडम, कुलेन्डू सिदेली, थाला, तोणजी, आदि गांवों भारी बारिश के साथ बर्फबारी हुई। कड़ाके की ठंड में इजाफा हुआ है। वहीं इस साल लगातार बर्फबारी से आम जन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं ।