नैमिष शुक्ल। पौराणिक तपो स्थली महर्षि दधीच आश्रम मिश्रिख जनपद सीतापुर में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी आगामी 06 मार्च को होने वाली 84 कोसी परिक्रमा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने मिश्रिख तहशील सभागार में आज अधिकारियों के साथ बैठक करके उचित दिशा निर्देश दिए ।
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख तहसील अंतर्गत गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी 06 मार्च को होने वाली 84 कोसी परिक्रमा तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर देश के कोने कोने से आए श्रद्धालुओं को प्रत्येक पड़ाव पर सुविधानुसार स्वच्छ जल आपूर्ति , पड़ाव पर स्वच्छता तथा रात में रोशनी की उचित व्यवस्था करवाने के लिए,आवागमन के लिए गड्ढा मुक्त सड़क, तथा बेहतर सुरक्षा आदि के इंतजामात करने के अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए और कहा कि परिक्रमा के दौरान किसी भी पड़ाव पर मेरा औचक निरीक्षण हो सकता हूँ अगर परिक्रमा में आये श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कष्ट हुआ या मेरे द्वारा औचक निरीक्षण में किंचित मात्र भी खामियां पायी गयी तो सख्त से शख्त कार्यवाही की जाएगी परिक्रमा के दौरान किसी प्रकार की हीलाहवाली अक्षम्य होगी ।इस बैठक में प्रमुख रूप से संदीप कुमार मुख्य विकास अधिकारी, राजीव पाण्डेय एसडीएम मिश्रिख ,तहशीलदार मिश्रिख, सर्वेश शुक्ला अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मिश्रिख , तथा क्षेत्रीय अधिकारी व महन्त मौजूद रहे । बैठक के बाद जिलाधिकारी ने परिक्रमा के दौरान जहाँ जहाँ पड़ाव बनाकर श्रद्धालु रुकते है उनका निरीक्षण स्वयं किया ।