नैमिष शुक्ल/बिसवां सीतापुर।बडी धूम धाम से निकाली गई श्री खाटू श्याम बाबा की विशाल यात्रा सतरंगी फाल्गुन महोत्सव मे झूम झूम कर नगर वासियों ने खाटू श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया जिसमे हजारो की संख्या मे लोग मौजूद रहे।पुरैनी से विसवां सेठ गंज होते हुए मंगरहिया बाजार तथा पत्थर शिवाला में ठहर कर दि सेकसरिया शुगर फैक्ट्री में स्थित श्री हनुमान मंदिर में समापन किया गया। जिसमें सभी श्रद्धालु काफी नाचते गाते भजन करते हुए नजर आए कोतवाली बिसवां के कोतवाल संजय पांडे के नेर्तत्व मे पुलिस का काफी योगदान रहा।
पुरैनी मे आज श्री श्याम परिवार के तत्वाधान मे सतरंगी फागुन महोत्सव का सुभारंभ हो चुका है श्री श्याम प्रभु अपने अपने भजनों से रस धारा बाहाया तो लोग बाबा श्याम बाबा श्याम के भजन गीत गाते व नाचते नजर आये सुबह 11बजे से सतरंगी निशान इस कार्यक्रम के आयोजक विकास अग्रवाल,अमित सिंघल,विजय अग्रवाल,अनिल रस्तोगी,मनीष बंसल,अजय गुप्त,सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।