नई दिल्ली। आज दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंदुस्तान के 20 प्रतिशत लोगों को उनकी सरकार बनने पर 12000 रुपए महीने देगी। राहुल गांधी ने कहा कि हम गरीबों को न्याय देने की तरफ एक नया कदम बढ़ाएंगे यह एक न्याय स्कीम है। राहुल गांधी ने कहा कि इस स्कीम के तहत देश के 25 करोंड लोगों को फायदा होगा। रहाहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार प्राइवेट प्लेन रखने वालों को लाखों करोड़ दे रही है वहीं गरीब लोगों को कुछ नही मिल रहा था। राहुल गांधी के अनुसार मोदी सरकार में दो हिंदुस्तान बन रहा है एक गरीबों का और एक अमीरों का हम दो हिंदुस्तान नही बनने देंगे। हमारी सरकार में गरीबों को यह स्कीम लागू कर के गरीबों को न्याय और इज्जत देगी।
इस स्कीम को राहुल गांधी ऐतिहासिक स्कीम करार दिया यह न्यूनतम आय योजना 5 करोड़ परिवारों को लाभ देगी। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए बोले कि अगर मोदी सरकार देश के सबसे अमीर लोगों को लाभ दे सकती है तो हम देश के गरीब लोगों को यह पैसा दे सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने गरीब किसानों को सिर्फ साढ़े तीन रुपए दिए और प्राइवेट हवाई जहाज वालों को लोखों करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।
राहुल गांधी ने यह भी कहा देश और विदेश के आर्थिक सलाहकारों से बात कर यह स्कीम तैयार की गई है और हम यह स्कीम को सरकार बनने के बाद लागू करेंगे। हलांकि राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जिसकी इनकन महीने में 5000 रुपए है उसको सरकार की तरफ से 7000 मिलेंगे। जिससे उस परिवार की इनकम 12000 हो जाए। यह एक टाॅपअप स्कीम है अगर किसी की इनकम महीने में 12000 से कम है तो उसको सरकार 12000 पूरा कर देगी।