पारस नाथ मौर्य/बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान आज बस्ती के हर्रैया में किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे, उन्होंने कहा की इस देश का प्रधानमंत्री कोई राजमहल में रहने वाला राजकुमार नहीं है, गरीब मां की कोख से पैदा होने वाला चाय बेचने वाली किसान का बेटा आप के आशिर्वाद से इस देश का प्रधानमंत्री बना, पीएम बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले किसानों की आय दो गुनी करने की बात कही, पहले लोग किसान का नाम नहीं लेते थे, किसान बताने में शर्माते थे, लेकिन आज मोदी के राज में हर नौजवान कहता है मैं किसान हूं, पहले गांव में जिसके घर गैस का कनेक्शन रहता था वो गांव का बड़ा आदमी कहा जाता था, लेकिन आज झोपड़ी में गैस पहुचाने का काम प्रधानमंत्री ने किया।
देश के सम्मान और अस्मिता के लिए लड़ा जा रहा चुनाव है -दारा सिंह चौहान
देश का प्रधानमंत्री कोई राजमहल में रहने वाला राजकुमार नहीं है, गरीब मां की कोख से पैदा हुआ चाय बेचने वाले किसान का बेटा-दारा सिंह चौहान
आजादी के 50 सालों तक जिन लोगों के घर में कभी बिजली नहीं टिमटिमाती थी उन के घर में बिजली का कनेक्शन मिल गया, पहले बिजली कनेक्शन के लिए दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता था, अब बिजली विभाग के कर्मचारी चक्कर लगा रहे हैं गरीब को कनेक्शन देने के लिए, इस के अलावा मंत्री ने कहा की आज हम सोते इस लिए हैं की हमारा भाई सीमा पर जग रहा है, इस देश का जवान कभी पीठ दिखा कर भगता नहीं है, मोदी जी के राज में अगर गोली खाना इस मुल्क के सम्मान के लिए तो अपने सीने पर खाता है, पहले हमारी धरती पर युद्ध होता था लेकिन मोदी जी ने कहा की अब युद्ध हिंदुस्तान की धरती पर नहीं पाकिस्तान की धरती पर गोली चलेगी वहीं युद्ध होगा।