कुशीनगर। शासन प्रशासन की सख्ती के बाद भी गोवंशीय पशुओं के वध का काला धंधा नहीं थम रहा है। जनपद में लगतार चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक राजीव नरायण मिश्र को गोबंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के अभियान में मंगलवार को हाटा कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय राज मार्ग के रास्ते बध के लिए बिहार जा रहे एक कन्टेनर नं एच आर 55 पी 65 86 से 28 राशी गोबंश को पुलिस ने पकड़ा। प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि तस्करो ने भूसे के तरह कन्टेनर में बैलों को ट्रक से बध के लिये ले जा रहे थे।
सभी मृत पशुओं को क्षेत्र के अर्जुन डूंमरी गांव के पास जेसीबी से खुदाई कर दफनाया गया। मुकामी पुलिस ने चालक सोनू पुत्र रईस निवासी थमला थाना बिलाई जिला मुरादाबाद पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही की गयी।
उपेंद्र तिवारी