बीजेपी को वोट देने की बात कहना मुस्लिम महिला के लिए बना मुसीबत का सबब, महिला का आरोप कि जेठ के लड़कों ने बीजेपी को सपोर्ट करने की बात कहने पर की मारपीट।बहराइच के थाना फखरपुर क्षेत्र के एक गांव में मुस्लिम महिला सिराजुलनिशा ने बीजेपी सरकार की उज्जवला योजना , किसान सम्मान योजना व स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत दिए जा रहे शौचालय निर्माण के लिए वोट देने की बात क्या कह दी उसके घर वाले (जेठ के परिवार वाले) इस कदर नाराज हो गए कि महिला की पिटाई कर दी और उसका सरकार से मिला शौचालय क्षतिग्रस्त कर दिया।
महिला का आरोप है कि उसे गांव के प्रधान ने उसे गांव में भाजपा की एक नुक्कड़ सभा में बुलाया था जहां उसने बीजेपी नेताओं को वोट देने का भरोसा दिया था। उसके मुताबिक जब वो घर लौटी तो उसके जेठ के लड़कों ने उस पर क्रोधित होकर मारपीट भी की। इस पर उसने पुलिस में तहरीर दी है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच सी ओ कैसरगंज को सौंपी है। विवेचना में मील तथ्यों के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।
मुस्लिम महिला सिराजुलनिशा बीजेपी की नीतियों से प्रभावित कहा भाजपा सरकार ने उसे सिलेंडर शौचालय व खेती करने के लिए 2000 रुपये दिए…
…सिराजुलनिशा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की विवेचना।
अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेचना कर रहे हैं तथ्यों के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। चुनाव पूरी तरह स्वतन्त्र होंगे किसी का किसी के ऊपर कोई दबाव न हो इसे सुनिश्चित किया जाएगा।