गाजियाबाद। सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट में न्यू ऐरा स्कूल,345, पांडव नगर,गाजियाबाद में दसवीं के छात्र हरप्रीत सिंह ने 99.5 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल का टोप्पर बन गया है ।और इसी के साथ आल इंडिया लेवल पर छठवें स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है, और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है जो की काबिले तारिफ है इस विषय मे जब हमने हरप्रीत सिंह से बात की तो उन्होनें अपनी इस सफलता के पीछे मुख्य रुप से न्यू ऐरा के डायरेक्टर मैडम माननीय श्रीमती ममता मलिक तथा माननीय प्रधानाचार्य श्रीमती किरन दिलवाल जी का दिल से आभर व्यक्त किया ।
हरप्रीत ने इस सफलता को हासिल करने में समस्त गुणवान अध्यापकों का सहयोग, शिक्षा व मार्गदर्शन सराहनीय बताया । हरप्रीत ने यह भी बताया की इस सब में उनके माता श्रीमती नवनीत कौर जो की पेशे से शिक्षक हैं और पिता श्री उपकार सिंह जो की दिल्ली हाई कोर्ट के वकील हैं और दादा – दादी व छोटा भाई का बहुत बड़ा योगदान है।
हमने हरप्रीत सिंह से भविष्य के लिये क्या योजना हैं इस विष्य पर चर्चा की तो उन्होने कहा की वह देश के पुर्व राष्ट्रपति श्री अब्दुल जे कलाम की तरह ही एक उच्चकोटि के वैज्ञानिक बनना चाहते हैं । और अपनी सेवा से देश व समाज को प्रगति के शिखर तक पहूंचाना चाहतें हैं ।