संतोषसिंह नेगी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर में विशेष में विशेष पूजा कर एक क्विंटल का घंटा भेंट किया. वहीं अब पीएम मोदी सेफ हाउस में आराम करने के बाद आदिगुरु शंकराचार्य समाधि वाले स्थान पर ध्यान-साधना कर रहे हैं. ये स्थल पीएम मोदी ने अपनी देख-रेख में बनवाया है।
केदारनाथ दर्शन के बाद शंकराचार्य गुफा पहुंचे पीएम मोदी
बताया जा रहा है कि ध्यान साधना करने के बाद प्रधानमंत्री गुफा में ही आज रात्रि विश्राम करेंगे. दरअसल, साल 2013 में आई आपदा में आदि शंकराचार्य की इस समाधि को भी नुकसान पहुंचा था, जिस वजह से समाधि स्थल की मरम्मत की गई. पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे तो उन्होंने आदि शंकराचार्य की समाधि को दिव्य एवं भव्य रूप देने का एलान किया था. यहां एक साथ एक हजार श्रद्धालु आदि शंकराचार्य की समाधि के दर्शन कर सकते हैं।
केदारनाथ धाम में स्थित आदिगुरु शंकराचार्य समाधि की इस प्राचीन गुफा में ध्यान साधना कर चुके हैं. यही कारण है कि उनको इस स्थान से बेहद लगाव है. साल 2013 केदारनाथ में आई भीषण त्रासदी के दौरान मंदिर परिसर के अलावा आदिगुरू शंकराचार्य का समाधि स्थल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण योजना कार्य के चलते वर्तमान में शंकराचार्य के समाधि स्थल को भी भव्य रूप में संवारा गया है. दरअसल पिछले साल धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारपुरी से 2 किलोमीटर पहले गुफा की तर्ज पर केदारनाथ गुफा बनाने को कहा गया था जो अब तैयार हो गयी है
Prayed at the Kedarnath Temple. Har Har Mahadev! pic.twitter.com/ox7LMCZmfi
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2019
आदि शंकराचार्य की समाधि.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आस्था के मुताबिक केदारनाथ धाम में दर्शन करने के साथ ही लगातार विश्वविख्यात अध्यात्मिक आदिगुरू शंकराचार्य के समाधि स्थान पर जाकर अपनी साधना में लीन हो गये।