संतोषसिंह नेगी/ बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट से हमारे संवाददाता ने मुलाकात की और उनका साक्षात्कार किया। विधायक ने कहा विकास हर गांव तक पहुंचेगा और उन्होंने हर बिन्दु पर खुल कर चर्चा की पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ अंश।
1- पोखरी गोपेश्वर मार्ग का चौड़ीकरण कब तक होगा
● विधायक महेंद्र भट्ट रूद्रप्रयाग से पोखरी -गोपेश्वर सड़क का चौड़ीकरण का काम (ADB) करेगी इसे NH के तरह ही निर्माण किया जाएगा
2- खानपुर के विधायक को 6साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया सोशल मीडिया पर आपने जो लिखा क्या सही था ?
●मैने चैंपियन को भाजपा का साहित्य पढने की सीख दी थी ये मेरा कर्तव्य भी था ।
●मैने चैंपियन को भाजपा का साहित्य पढने की सीख दी थी ये मेरा कर्तव्य भी था ।
3-पोखरी ब्लॉक के चन्द्रशिला पट्टी के गांवों में बिजली की समस्या बहुत खराब चल रही है?
●इस संबंध में विधुत विभाग से बात कर दी है जल्दी सही कर दी जाएगी ।
4- गांवों में घर बनाने के पीछे क्या उद्देश्य है
● जनता की हर समस्या का समाधान हो गांवों से पलायन कम हो गांव में मूलभूत सुविधायें विकसित करना मूल उदेश्य है।
5-सरकार आपको नयी जिम्मेदारी देनी वाली है?
●सरकार जो भी जिम्मेदारी देगी उसको निभाने के लिए तैयार हूं।
6- देवनगर , श्रीगढ , नौली मोटर मार्ग के टेंडर कब तक लगें?
● जैसे ही विभागों की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसके तुरंत बाद इन सड़कों के लिए टेंडर लगा दिये जाइगे पांच साल में प्रतेक गांव तक सड़क पहुचाने का लक्ष्य है।
7-गुडम नैल मोटर मार्ग का निर्माण धीमी गति से चल रहा है।सिदेली में भूस्खलन जैसी स्थिति बन गयी है?
● पीडब्ल्यूडी पोखरी से इस संबंध में बात कर दी है जहां भूस्खलन की स्थिति जल्द दिवार लगा दी जाएगी।
8- दो सालों मेंं विकासखंड पोखरी में क्या-क्या काम आपकी सरकार द्वारा किये गये?
● महेंद्र भट्ट पोखरी में मोटर मार्ग सहित विभिन्न कार्यो के लिए धनराशि स्वीकृति हो चुकी है पोखरी नखेलियाना चोपड़ा मोटर मार्ग ,पोखरी ग्रेस्ट हाउस का पुःन निर्माण, पोखरी -कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का चौड़ीकरण, सलना -डांडा सिरोपाणी -गंजेड मोटर मार्ग, हरिशंकर -रौता मोटर मार्ग, सिमलासू तक मोटर मार्गो की स्वीकृति कियी गयी।
● महेंद्र भट्ट पोखरी में मोटर मार्ग सहित विभिन्न कार्यो के लिए धनराशि स्वीकृति हो चुकी है पोखरी नखेलियाना चोपड़ा मोटर मार्ग ,पोखरी ग्रेस्ट हाउस का पुःन निर्माण, पोखरी -कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का चौड़ीकरण, सलना -डांडा सिरोपाणी -गंजेड मोटर मार्ग, हरिशंकर -रौता मोटर मार्ग, सिमलासू तक मोटर मार्गो की स्वीकृति कियी गयी।
9-विपक्ष बार-बार दोहराता है कि उनके कार्यकाल की सड़कों को आगे नही बढ़ाया गया क्या ये सही है?
● महेंद्र भट्ट कांग्रेस का काम शोर करना है हम विकास में विश्वास करते है जितनी भी सड़क अधूरी छोड़ी थी हमारी सरकार ने दो साल में सड़के आगे बढ़ाई है जैसे गुड़म नैल मोटर मार्ग को भी आगे मेरे द्वारा ही स्वीकृति कियी गयी
10- वर्तमान में पलायन की सबसे बड़ी समस्या है इस पर सरकार ने क्या काम किया?
● सरकार ने दो सालों में गांव-गांव पहुंचकर आजीविका के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा दिया मैनें भी अपना घर गांव में इसी कारण बनाया जिससेे गांंवों समस्या समाधान जल्द हो सके।