सुधांशु पुरी/सीतापुर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री शहरी आवास में अधिकारी जमकर पीता लगा रहे हैं। जहां लगतार पात्रों को ही अपात्र बनाया जा रहा है। वहीं अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जा रहा है।
मामला सीतापुर जिले की नगरपालिका लहरपुर का है जहां अधिकारी कर्मचारी सांठ गांठ करके पात्र व्यक्तियों को अपात्र दिखा रहे हैं वहीं अपात्रों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। वहीं इस खेल में सीतापुर का डूडा विभाग भी पूरी तरह सम्मलित है। लहरपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत करीब 85 लोगों को अपात्र करार दिया गया है जिसमें एक महिला शिवप्यारी ने कुछ दिन पूर्व आरोप लगाकर नगर पालिका के एक कर्मचारी और एक दलाल पर एफआईआर भी कराई है कि उसने 20 हजार नही दिए तो उसे अपात्र घोषित कर दिया गया। जबकि बाद में डूडा विभाग की जांच में वो व्यक्ति पात्र पाया गया है। वहीं यदि हम सूत्रों की माने तो 20 हजार रुपये पात्र बनाने के नाम पर लिए जा रहे है। जिसके बाद उसकी प्रथम किश्त अवमुक्त की जा रही है।
वही आंकड़ों पर गौर करें तो हजारों लोगों को लहरपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री शहरी आवास का लाभ पहुंचाया गया है। जबकि असल में जिन व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया गया उसमें ज्यादा तर पहले से ही अपात्र की श्रेणी में आते थे यदि इस पूरे खेल की जांच की जाए तो कई ऐसे तथ्य सामने आएंगे जो हैरान कर देने वाले होंगे।