संवाददाता, नई दिल्ली
इंटरनेशनल कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित जूडो-कराटे प्रतियोगिता के गोल्डन कप का फाइनल मैच राजधानी दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडिएम में खेला गया। फाइनल मैच में 28 गोल्ड, 18 सिल्वर और 17 ब्राॅंज के साथ उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा। बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर यूपी की टीम ने गोल्डन कप पर कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर हरियाणा जबकि तीसरे स्थान पर रहकर दिल्ली को संतोष करना पड़ा। टुर्मामेन्ट में पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, झारखण्ड, बिहार, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली-एनसीआर के लगभग 10 जूडो-कराटे क्लबों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 409 खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता संस्था के अधिकृत 60 विभिन्न क्लबस् और राज्यों से आए पदाधिकारियों की देखरेख में आयोजित किया गया।
इस मौके पर इंटरनेशल जूडो एक्सपर्ट नवीन सिंह ने बताया कि जूडो-कराटे खेल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ बनाना होता है ताकि वह अपनी सुरक्षा-रक्षा स्वयं कर सकें। जूडो-कराटे का प्रशिक्षण लेकर लड़कियां अपनी आत्मरक्षा के साथ-साथ समाज के कार्यों में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। टूर्नामेंट के दौरान एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशिक्षक रजनीश कुमार, सूरज प्रकाश वत्स और शिवलक लाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे केंद्रीय जनसहयोग एंव बाल विकास संस्थान के सदस्य डाॅ0 रमेश ठाकुर ने विजेता टीम के सदस्यों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने विजेता और पराजित हुई टीमों को भी भविष्य की शुभकामनाएं दीं।