राज्य सूचना आयुक्त श्री सुभाष चंद्र सिंह की पहल पर कैसरबाग के कैंट रोड स्थित उनकी ओडियन कॉलोनी ने 16 हजार रुपये की खाद्य सामग्री जुटाकर कोरोना से प्रभावित होने वाले जरूरतमंदों के लिए दी गई। यह सामग्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोगी संगठन सेवा भारती को दान की गई है। सेवा भारती की ओर से यह सामग्री सरस्वती विद्या मंदिर अलीगंज परिसर में एकत्रित की जा रही है। वहीं से पीड़ितों को जरूरत के हिसाब से वितरित की जाती है।
इस 16 पैकेटों में 10 किलो आंटा, 5 किलो चावल, एक किलो दाल के साथ 5 किलो आलू, खाद्य तेल, मसाला, साबुन, माचिस आदि सामग्री शामिल शामिल है। इस अनुष्ठान में श्री विद्याशंकर दीक्षित, श्री विकास तलवार, श्री प्रदीप चौधरी, श्रीमती श्वेता अग्रवाल और श्रीमती सीमा भाटिया समेत सभी कॉलोनीवासियों ने उत्साहपूर्वक योगदान किया। राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह ने अपनी देख-रेख में खाद्य सामग्री जुटाकर आपदा पीड़ितों की मदद के लिए चल रहे यज्ञ में अपनी ओर से भी आहुति अर्पित की।