नई दिल्ली। इंडिया के सबसे बड़े किचन इस्कॉन मंदिर द्वारका में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी अपनी टीम के साथ। इस्कॉन मंदिर का इतना बड़ा मैनेजमेंट देख कर खुद मनोज तिवारी भी इतने प्रभावित हुए की किचन में बावर्ची बन गए। दाल में देशी घी का तड़का लगाया और खाना पकाया। इस्कॉन किचन में खाने में ड़ल रहे हर्ब्स को देखकर भी को कायल हो गए कि कैसे दाल चीनी लौंग जावित्री से लेकर दूसरे हर्ब्स डाल कर शुद्धता के साथ पाँच लाख लोगों का खाना तैयार किया जा रहा है। इस्कॉन मंदिर के प्रांगण में वर्ल्ड के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ओर मनोज तिवारी ने सोशल डिस्टनसिंग का नया फार्मूला ईजाद कर समझाया कि कैसे कोरोना से फाइट करनी है। हाथों को सीधा करके चारों तरफ घूम जाने भर से पता चल जाएगा की सोशल डिस्टेंस मेंटेन है कि नही। सोशल डिस्टनसिंग का ये नायाब फार्मूला सब को भाया। विवेक बिंद्रा ने इस्कॉन की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए एक करोड़ का दान दिया है।
मनोज तिवारी ने कहा कि इंडिया की सबसे बड़ी किचन का मैनेजमेंट देख कर वो गदगद है। इस्कॉन फ़ूड प्रोजेक्ट को हेड कर रहे पीयूष गोयल ओर इस्कॉन जी बी सी के परम् पूज्य श्री गोपाल स्वामी महाराज को नमन करते हुए फ़ूड कार्यक्रम में लगे श्रद्धालों के लिए हरे कृष्णा गा कर शुक्रिया कहा।
वर्ल्ड के जाने माने बिजनेस मैनेजमेंट गुरु विवेक बिंद्रा भी इस्कॉन किचन के मैनेजमेंट को देखकर मुरीद हो गए और कहा कि इस्कॉन का कोरोना फ़ूड प्रोजेक्ट दुनिया के लिए मिशाल है जो युगों युगों तक याद किया जाएगा।